उदयपुर कामाख्या का किशनगढ़ स्टेशन पर ठहराव
प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है
Sep 26, 2023, 11:32 IST
उदयपुर 26 सितंबर 2023। रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-कामाख्या -उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का किशनगढ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19615, उदयपुर सिटी-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 25 सितंबर 2023 से उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा किशनगढ स्टेशन पर 21.27 बजे आगमन एवं 21.29 बजे प्रस्थान किया।
इसी प्रकार गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28 सितंबर 2023 से कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा किशनगढ स्टेशन पर 17.22 बजे आगमन एवं 17.24 बजे प्रस्थान करेगी।