×

उदयपुर सिटी और खजुराहो ट्रेन में बढ़ाया जाएगा एक डिब्बा

गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन
 

भारतीय रेलवे का उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला 

यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदा यक यात्रा सेवा मुहैया कराने के लिए भारतीय रेलवे का उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन में द्वितीय शयनयान श्रेणी का एक डिब्बा बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। 

उत्तर पश्चिम रेलवे, उदयपुर सिटी और खजुराहो के बीच चलने वाली ट्रेन में सिर्फ एक बार के लिए ही डिब्बे की संख्या में बढ़ोतरी करेगा। जिसके बाद ये ट्रेन अपनी तय डिब्बों की संख्या के साथ ही यात्रा करेगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन में उदयपुर सिटी से 7 जनवरी 2022 को और खजुराहो से 9 जनवरी 2022 को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।