×

उदयपुर कोलकाता 23 और 27 फरवरी को रद्द

अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

 

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा देवरिया सदर यार्ड में, पूर्व मध्य रेलवे द्वारा धनबाद मण्डल पर, बयाना स्टेशन पर तथा पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दानापुर मण्डल पर किऊल-लक्खीसराय जं.-शेखपुरा जं. स्टेशनों के मध्य अनुरक्षण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्यों हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित
रहेगी:-

रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 12315, कोलकाता-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 23.02.23 को रद्द रहेगी।
  2. गाडी संख्या 12316, उदयपुर-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 27.02.23 को रद्द रहेगी।
  3. गाडी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 24.02.23 को रद्द रहेगी।
  4. गाडी संख्या 18010, अजमेर-सांतरागाछी रेलसेवा दिनांक 26.02.23 को रद्द रहेगी।


मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 19602, न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 20.02.23 को न्यूजलपाईगुडी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज जं.-गोरखपुर छावनी होकर संचालित होगी।
  2. गाडी संख्या 19615, उदयपुर-कामाख्या रेलसेवा जो दिनांक 20.02.23 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज जं-थावे-सीवान होकर संचालित होगी।
  3. गाडी संख्या 19670, पाटलिपुत्र-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 24.02.23 को पाटलिपुत्र से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बयाना-चन्देरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-अजमेर-चन्देरिया होकर संचालित होगी।
  4. गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर होकर संचालित होगी।
  5. गाडी संख्या 12395, राजेन्द्रनगर टर्मिनल-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 22.02.23 को राजेन्द्रनगर टर्मिनल से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-आगराफोर्ट-बयाना-सवाईमाधोपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी-रूठियाई-कोटा-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी।
  6. गाडी संख्या 12396, अजमेर-राजेन्द्रनगर टर्मिनल रेलसेवा जो दिनांक 24.02.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग सवाईमाधोपुर-बयाना-आगराफोर्ट- प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-कोटा-रूठियाई-कटनी- मानिकपुर-प्रयागराज होकर संचालित होगी।