उदयपुर से कोलकाता-5 मई से 30 जून तक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
उदयपुर 30 अप्रैल 2024। रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों के बढ़ते भार के मद्देनज़र उदयपुर सिटी से कोलकाता के लिए 5 मई से 30 जून तक सप्ताह में एक बार स्पेशल रेलसेवा शुरू करेंगी वहीँ कोलकाता से उदयपुर सिटी के लिए 7 मई से 2 जुलाई के लिए सप्ताह में एक बार स्पेशल रेलसेवा शुरू करेंगी।
उदयपुर सिटी स्टेशन से 5 मई 2024 से 30 जून 2024 तक प्रत्येक रविवार को दोपहर 2:05 (14:05) बजे रवाना होकर 38 घंटे का सफर तय करके मंगलवार सुबह 4:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। जबकि कोलकाता से 7 मई 2024 से 2 जुलाई 2024 तक प्रत्येक मंगलवार सुबह 5:30 बजे रवाना होकर बुधवार रात 11:15 (23:15) बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
उक्त ट्रेन मार्ग में दोनों ओर राणाप्रतापनगर , मावली, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा केंट, शमशाबाद, इटावा, कानपूर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं वर्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।
इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 4 जनरल, 1 पावर कार तथा 1 गार्ड डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।