उदयपुर मदार रेल 14 मई को 1 घंटे देरी से रवाना होगी
नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
May 8, 2024, 12:37 IST
उदयपुर 8 मई 2024। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के चित्तौडगढ-उदयपुर रेलखण्ड पर पंडोली स्टेशन पर अतिरिक्त लाइन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 19606, उदयपुर-मदार रेलसेवा जो दिनांक 14 मई 2024 को उदयपुर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 19605, मदार-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 14 मई 2024 को मदार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा घोंसुडा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 14 मई 2024 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में 2 घंटे रेगुलेट रहेगी।