{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर मंदसौर 18-19 फ़रवरी को आंशिक रद्द रहेगी

रतलाम-नीमच रेलखण्ड पर किया जा रहा है दोहरीकरण कार्य 

 

उदयपुर 17 फ़रवरी 2025। रतलाम मण्डल के रतलाम-नीमच रेलखण्ड पर हर्कियाखाल-मल्हारगढ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण उदयपुर सिटी-मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के  अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं आंशिक रद्द रहेगी। 

  1. गाडी संख्या 59836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा जो दिनांक 18 फ़रवरी 2025 व 19 फ़रवरी 2025 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह नीमच स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा नीमच-मंदसौर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
  2. गाडी संख्या 59835, मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 19 फ़रवरी 2025 को मंदसौर के स्थान पर नीमच से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा मंदसौर- नीमच स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।