×

उदयपुर मंदसौर रेलसेवा 7 अगस्त से 9 अगस्त तक रहेगी रद्द

मावली जं. पर आमान परिवर्तित लाइन कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

 

मावली-बडी सादडी आमान परिवर्तित लाइन कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है

उदयपुर 26 जुलाई 2021। उदयपुर से मंदसौर तक चलने वाली स्पेशल रेलसेवा आगामी 7 अगस्त से 9 अगस्त तक रद्द रहेगी वहीँ उदयपुर से इंदौर तक चलने वाली सिटी स्पेशल रेलसेवा 1 घंटे 10 देरी से चलेगी। वजह, रेलवे द्वारा मावली जं. स्टेशन पर मावली-बडी सादडी आमान परिवर्तित लाइन कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया की उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:- 

रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.08.21, 08.08.21 एवं 09.08.21 को रद्द रहेगी। 
2. गाडी संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.08.21, 08.08.21 एवं 09.08.21 को रद्द रहेगी।

रीशडयूल रेलसेवायें 

1. गाडी संख्या 09330, उदयपुर सिटी-इंदौर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.08.21 को उदयपुर सिटी से 01 घंटे 10 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।