{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मानसून में उदयपुर घूमने का बेहतरीन ट्रैवल प्लान- 6 दिन, 6 अनुभव

मानसून में उदयपुर: जहां हर मोड़ पर मिलता है नया नज़ारा

 

मानसून में 6 दिन में कैसे घूमे उदयपुर, पर्यटन विभाग ने बनाया मानसून मैप 

उदयपुर 28 अगस्त 2025 । मानसून सीज़न में झीलों का नगरी एक वैभव एक अलग ही रूप में निखर कर सामने आता है। झीलों की नगरी के प्रमुख आकर्षण की केंद्र यहाँ की झीले है। अभी पिछोला, फतहसागर झीलो के ओवरफ्लो होने से गेट खुले है। यहाँ से पानी निकलकर शहर के बीचोबीच स्थित आयड़ नदी में बह रहा है। आयड़ नदी में बहता पानी न सिर्फ शहरवासी बल्कि पर्यटकों के रोमांच पैदा कर रहा है। वहीँ मानसून के सीज़न में आसपास की अरावली की पहाड़िया भी हरी चादर ओढ़ लेती है एवं यहाँ बहने वाले झरने हर किसी को मोह लेते है।   

मानसून में झीलों की नगरी और हरियाली से आच्छादित अरावली की पहाड़ियों में घूमने के लिए पर्यटन विभाग ने उदयपुर के पर्यटन स्थलों की सैर करने के लिए पर्यटकों के लिए मानसून मैप सीरीज़ बनकर बताया जा रहा है। 

6 दिन के टूरिस्ट प्लान में उदयपुर की झीलों, इतिहास, जल, जंगल, किले, उद्यान, गांव, अरावली की घाटियों, आदिवासी संस्कृति, मंदिरो और ऐतिहासिक महत्व के बारे बताया गया है। 

आइये जानते है क्या है 6 दिन का उदयपुर घूमने का टूरिस्ट प्लान 

पहला दिन: महल, उद्यान और झीले - इसमें सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, नीमज माता मंदिर और रोपवे, फतहसागर झील, बड़ी तालाब और बाहुबली हिल्स। 

दूसरा दिन: रोपवे, झील और सनसेट पॉइंट - इसमें पिछोला झील के किनारे करनी माता रोपवे, पिछोला झील में बोटिंग, दूध तलाई, जलबुर्ज, सज्जनगढ़ स्थित मानसून पैलेस और सज्जनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य। 

तीसरा दिन: हरियाली से आच्छादित अरावली पर्वतमाला की घाटियां जिसमे उबेश्वर जी महादेव, अलसीगढ़ गांव और रायता हिल्स। 

चौथा दिन: हल्दीघाटी, कुंभलगढ़ समेत ऐतिहासिक स्थल। 

पांचवा दिन: चीरवा में फूलो की घाटी, मेवाड़ जैव विविधता पार्क, पुरोहितों का तालाब, एकलिंगजी मंदिर। 

छठा दिन: जंगल की घाटियां - इसमें केवड़ा की नाल, जयसमंद झील, जगत स्थित अंबिका मंदिर, बाघदड़ा क्रोकोडाइल रिज़र्व पार्क शामिल है। 

कैसे पहुंचे उदयपुर ?

By Road: उदयपुर शहर देश के लगभग सभी हिस्सों से सड़क से जुड़ा हुआ है।  उदयपुर शहर उत्तर दिशा में अजमेर से लगभग 300km, जयपुर से लगभग 400km, दिल्ली से लगभग 670km, वहीँ दक्षिण दिशा में अहमदाबाद से लगभग 260km, मुंबई से लगभग 750km और पुणे से लगभग 850km दूरी पर स्थित है। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत आदि शहरों के लिए रोडवेज की बसें नियमित तौर पर चलती है। 

By Rail: उदयपुर सिटी स्टेशन एवं राणा प्रताप नगर स्टेशन से अहमदाबाद, जयपुर, अजमेर, दिल्ली, आगरा, खजुराहो, इंदौर, रतलाम जैसे शहरों के लिए प्रतिदिन रेलसेवा उपलब्ध है। जबकि मुंबई और हरिद्वार से सप्ताह में तीन दिन एवं पुणे, कोलकाता, लखनऊ, पटना, मैसूरु, कानपूर, प्रयागराज, कोटा, आयोध्या, न्यू जलपाईगुड़ी और कामाख्या जंक्शन से साप्ताहिक रेलसेवा से जुड़े हुए है।  वहीँ उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ लाइन के ज़रिये जल्द ही मुंबई और दक्षिण भारत से औरअधिक रेलसेवा  उपलब्ध होगी , सप्ताह में दो बार उदयपुर से चंडीगढ़ सेवा भी सितंबर 2025 में शुरू होने के आसार है। 

By Air: उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद आदि शहरों से उड़ान उपलब्ध है।      

 

#Udaipur #UdaipurTravel #MonsoonInUdaipur #UdaipurItinerary #TravelRajasthan #IncredibleIndia #UdaipurMonsoon #RajasthanMonsoon #MonsoonTravel #MonsoonVibes #LakeCityUdaipur #SajjangarhPalace #FatehsagarOverflow #मानसूनमेंउदयपुर #उदयपुरयात्रा #उदयपुरपर्यटन #राजस्थानयात्रा #झीलोंकीनगरी