×

उदयपुर-मैसूरू हमसफर रेलसेवा का कल्याण (मुंबई) स्टेशन पर ठहराव

सियालदाह-अजमेर रेलसेवा का हजारीबाग रोड स्टेशन पर ठहराव

 

उदयपुर 22 अगस्त 2023 । रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-मैसूरू-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा का कल्याण स्टेशन पर ठहराव एवं सियालदाह-अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस रेलसेवा का हजारीबाग रोड स्टेशन पर दिया जा रहा है।

गाडी संख्या 19667, उदयपुर सिटी-मैसूरू हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28 अगस्त 2023 से उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कल्याण स्टेशन (मुंबई) पर 14.02 बजे आगमन एवं 14.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस जो दिनांक 24 अगस्त 2023 से मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह कल्याण स्टेशन (मुंबई) पर 10.57 बजे आगमन एवं 11.00 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 25 अगस्त 2023 से हजारीबाग रोड स्टेशन पर 04.13 बजे आगमन एवं 04.15 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस दिनांक 25 अगस्त 2023 से हजारीबाग रोड स्टेशन पर 09.35 बजे आगमन एवं 09.37 बजे प्रस्थान करेगी।

नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव प्रायौगिक तौर पर अगले आदेशों तक दिया जा रहा है।