×

उदयपुर-न्य जलपाईगुड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस का सलौना स्टेशन पर ठहराव

प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है
 

उदयपुर 23 अगस्त 2024। रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का बिहार के सलौना स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19601, उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुडी साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 31 अगस्त 2024 से उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बिहार के सलौना स्टेशन पर 12.06 बजे आगमन एवं 12.08 बजे प्रस्थान करेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 19602, न्यू जलपाईगुडी- उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 02 सितंबर 2024 से न्यू जलपाईगुडी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बिहार के सलौना स्टेशन पर 14.10 बजे आगमन एवं 14.12 बजे प्रस्थान करेगी।