उदयपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

 
udaipur railway

उदयपुर 28 अगस्त 2024। उत्तर रेलवे पर दिल्ली मण्डल के  पलवल स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाऐ रद्द रहेगीः-

1.    गाडी संख्या 12963, हज़रत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी (मेवाड़ एक्सप्रेस) रेलसेवा दिनांक 6 सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 तक रद्द रहेगी। 
2.    गाडी संख्या 12964, उदयपुर सिटी-हज़रत निजामुद्दीन (मेवाड़ एक्सप्रेस)  रेलसेवा दिनांक 5 सितंबर 2024 से 16 सितंबर 2024 तक रद्द रहेगी।