उदयपुर - निजामुद्दीन रेल सेवा 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रद्द 

कृपया यात्रीगण ध्यान देवे 

 
उदयपुर - निजामुद्दीन रेल सेवा 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रद्द
यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

उदयपुर 20 नवम्बर 2020। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आगरा मण्डल के कोसीकलाँ स्टेशन पर चौथी लाइन डालने एवं यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते उदयपुर से हज़रत निजामुद्दीन (दिल्ली) तक चलने मेवाड़ एक्सप्रेस की सेवा आगामी 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी।  वही हज़रत निजामुद्दीन से उदयपुर तक चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस की सेवा 21 दिसंबर से 29 तक रद्द रहेगी।  

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया की गाडी संख्या 02964, उदयपुर-निजामुद्दीन प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20.12.2020 से 28.12.20 तक (09 ट्रिप) तथा गाडी संख्या 02963, निजामुद्दीन-उदयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.12.2020 से 29.12.20 तक (09 ट्रिप) रद्द रहेगी।  

इसी प्रकार मंदसौर स्टेशन पर 02 रेल सेवाओं के आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।  रेलवे द्वारा मंदसौर स्टेशन पर बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस व बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवाओं के आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

गाडी संख्या 02995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20.11.20 से मंदसौर पर परिवर्तित समय 04.07 बजे आगमन व 04.12 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 02996, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.11.20 से मंदसौर स्टेशन पर परिवर्तित समय 01.58 बजे आगमन व 02.03 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 02901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.11.20 से मंदसौर स्टेशन पर परिवर्तित समय 11.00 बजे आगमन व 11.05 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 02902, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20.11.20 से मंदसौर स्टेशन पर परिवर्तित समय 01.15 बजे आगमन व 01.20 बजे प्रस्थान करेगी।