उदयपुर-पटना एवं उदयपुर-कटिहार साप्ताहिक रेल 23 अप्रेल से 27 जून तक
समर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
उदयपुर 18 अप्रेल 2024 । रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-पटना-उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. 09651/09652, उदयपुर-पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 09651, उदयपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23 अप्रेल 2024 से 26 जून 2024 तक (10 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 02.00 बजे पटना पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09652, पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25 अप्रेल 2024 से 27 जून 2024 तक (10 ट्रिप) पटना से गुरूवार को 06.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.20 बजे उदयपुर पहुॅचेगी।
2. 09623/09624, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23 अप्रेल 2024 से 25 जून 2024 त तक (10 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25 अप्रेल 2024 से 27.जून 2024 त तक (10 ट्रिप) कटिहार से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर पहुॅचेगी।
3. 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 09653, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27 अप्रेल 2024 से 29 जून 2024 तक (10 ट्रिप) अजमेर से शनिवार को 17.50 बजे रवाना होकर रविवार को 12.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09654, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28 अप्रेल 2024 से 30 जून 2024 तक (10 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से रविवार को 14.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 07.50 बजे अजमेर पहुॅचेगी।