×

उदयपुर ऋषिकेष त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का गंगरार स्टेशन पर ठहराव

इस ठहराव के कारण उदयपुर-योग नगरी ऋषिकेश रेल सेवा के गंगरार, भीलवाड़ा एवं मांडल स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

 

उदयपुर 4 मार्च 2023 । रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का हमीरगढ़ स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। इस ठहराव के कारण उदयपुर-योग नगरी ऋषिकेश रेल सेवा के हमीरगढ़, भीलवाड़ा एवं मांडल स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

गाडी संख्या 19609, उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06 मार्च 2023 से गंगरार स्टेशन पर शाम 4.40 (16:40) बजे आगमन एवं 04.42 (16:42 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19610, योगनगरी ऋषिकेश -उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 08 मार्च 2023 से गंगरार स्टेशन  पर सुबह 11.34 बजे आगमन एवं 11.36 बजे प्रस्थान करेगी।

इस ठहराव के कारण उदयपुर योग नगरी ऋषिकेश रेल सेवा दिनांक 06 मार्च 2023 से गंगरार स्टेशन पर शाम 4.52 (16:52) बजे आगमन एवं 4.54 (16:54) बजे प्रस्थान, भीलवाड़ा स्टेशन पर शाम 5.10 (17:10) बजे आगमन एवं शाम 5.15 (17:15) बजे प्रस्थान तथा मांडल स्टेशन पर शाम 5.25 (17:25) बजे आगमन एवं शाम 5.27 (17:27) बजे प्रस्थान करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि उपरोक्त ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।