उदयपुर- सिकन्दराबाद (2 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन
सिकंदराबाद से 16 और 23 अप्रैल जबकि उदयपुर से 20 और 27 अप्रैल संचालित होगी
उदयपुर 9 अप्रैल 2024 । रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी-सिकन्दराबाद स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07123, सिकन्दराबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16 अप्रैल 2024 व 23 अप्रैल 2024 को (02 ट्रिप) सिकन्दराबाद से मंगलवार को 23.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को जयपुर स्टेशन पर 09.15 बजे आगमन व 09.25 बजे प्रस्थान कर 17.45 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 07124, उदयपुर सिटी-सिकन्दराबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20 अप्रैल 2024 व 27 अप्रैल 2024 को (02 ट्रिप) उदयपुर सिटी से शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर रविवार को 09.45 बजे सिकन्दराबाद पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड, नान्देड, पुर्णा जं., बसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, शामगढ, कोटा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, मावली व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 01 पेट्रीकार, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 24 डिब्बे होगे।