उदयपुर सिकंदराबाद साप्तहिक स्पेशल रेलसेवा अब 29 जून तक
दो ट्रिप से से बढाकर 9 ट्रिप तक होगी संचालन अवधि
उदयपुर 23 अप्रैल 2024 । रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा एवं सिकन्दराबाद-उदयपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार
1. गाडी संख्या 07123/07124, सिकन्दराबाद-उदयपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में सिकन्दराबाद से दिनांक 30 अप्रेल 2024 से 25 जून 2024 तक (09 ट्रिप) एवं उदयपुर से दिनांक 04 मई 2024 से 29 जून 2024 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
सिकन्दराबाद से मंगलवार को 23.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को जयपुर स्टेशन पर 09.15 बजे आगमन व 09.25 बजे प्रस्थान कर 17.45 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07124, उदयपुर सिटी-सिकन्दराबाद उदयपुर सिटी से शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर रविवार को 09.45 बजे सिकन्दराबाद पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड, नान्देड, पुर्णा जं., बसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, शामगढ, कोटा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, मावली व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 01 पेट्रीकार, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 24 डिब्बे होगे।
2. गाडी संख्या 07053/07054, काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में काचीगुडा से दिनांक 04 मई 2024 से 29 जून 2024 तक (09 ट्रिप) एवं लालगढ से दिनांक 07 मई 2024 से 02 जुलाई 2024 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
नोटः- उपरोक्त रेलसेवा के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।