×

ट्रेफिक ब्लॉक के कारण उदयपुर शालीमार रेल 12-13 अगस्त रद्द रहेगी 

रेलसेवाएं रद्द रहेगी

 

उदयपुर 9 अगस्त 2023 । दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा खडगपुर मण्डल पर हावड़ा-खडगपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित सांतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य एवं टिकियापाड़ा स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलेसवाएं रद्द रहेगी:- 

  • गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी -शालीमार रेलसेवा दिनांक 12 अगस्त 2023 को रद्द रहेगी। 
  • गाडी संख्या 20972, शालीमार - उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 13 अगस्त 2023 को रद्द रहेगी।