मुंगावली स्टेशन पर ठहराव करेगी उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस
फिलहाल 6 माह तक अस्थायी ठहराव रहेगा
Updated: Jan 11, 2025, 12:50 IST
उदयपुर 11 जनवरी 2025। उदयपुर से कोलकता तक चलने वाली साप्ताहिक शालीमार एक्सप्रेस रेलसेवा का मुंगावली स्टेशन (जिला अशोक नगर, मध्य प्रदेश) पर प्रायोगिक तौर पर अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन न. 20971 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस रेलसेवा को 11 जनवरी 2025 से 9 जुलाई 2025 तक मुंगावली स्टेशन पर 10:43 बजे आगमन एवं 10:45 बजे प्रस्थान होगा।
इसी प्रकार ट्रेन न. 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा में 13 जनवरी 2025 से 11 जुलाई 2025 तक मुंगावली स्टेशन पर शालीमार स्टेशन से रवाना होने के अगले दिन 18:10 बजे आगमन और 18:12 प्रस्थान होगा।