उदयपुर शालीमार 17 से 25 फ़रवरी तक नियमित समय सारणी से होगी संचालित
तकनीकी कार्य के स्थगित हो जाने के कारण रेल यातायात बहाल, रद्द रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी
Feb 14, 2024, 19:52 IST
उदयपुर 14 फ़रवरी 2024। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मण्डल के शहडोल स्टेषन पर तीसरी लाईन डालने हेतु तकनीकी कार्य किया जा रहा था, जिसे अब स्थगित किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रद्द रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के स्थगित होने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रद्द रेलसेवाएं री-स्टोर रहेगी :-
- गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 17 फ़रवरी 2024 व 24 फ़रवरी 2024 को अपनी नियमित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।
- गाडी संख्या 20972, शालीमार- उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 18 फ़रवरी 2024 व 25 फ़रवरी 2024 को अपनी नियमित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।
- गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 18 फ़रवरी 2024 को अपनी नियमित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।
- गाडी संख्या 18214, अजमेर- दुर्ग रेलसेवा दिनांक 19.फ़रवरी 2024 को अपनी नियमित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।
नोटः- पूर्व में उपरोक्त रेलसेवाओं को उपरोक्त दिवसों में रद्द किया गया था, परन्तु अब तकनीकी कार्य के स्थगित हो जाने के कारण अब यह रेलसेवाएं री-स्टोर रहेगी।