×

उदयपुर शालीमार 13-14 जनवरी को रद्द रहेगी 

मैसूरू-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 18 की परिवर्तित मार्ग से चलेगी
 

उदयपुर 8 जनवरी 2024 । मध्य रेलवे द्वारा पुणे मण्डल पर सांगली-मिरज स्टेशन यार्ड के दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगीः-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1.    गाडी संख्या 16507, जोधपुर-बैंगलूरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.01.24 को जोधपुर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-दौंड-सोलापुर-होटगी-गडग बाईपास-हुबली होकर संचालित होगी।

2.    गाडी संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.01.24 को मैसूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग बाईपास-होटगी-सोलापुर-दौंड-पुणे होकर संचालित होगी।

3.    गाडी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.01.24 को मैसूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग बाईपास-होटगी-सोलापुर-दौंड-पुणे होकर संचालित होगी।

तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं रद्द रहेगी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मण्डल पर अनूपपुर स्टेशन पर तीसरी लाईन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी:- 

1.    गाडी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.01.24 को रद्द रहेगी।  
2.    गाडी संख्या 20972, शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.01.24 को रद्द रहेगी।  

3.    गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.01.24 को रद्द रहेगी।  
4.    गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.01.24 को रद्द रहेगी