×

उदयपुर टू अयोध्या: पहली रोडवेज़ बस हुई रवाना

अगर आप राजस्थान रोडवेज़ की बस में अयोध्या जाने की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है...

 
उदयपुर से अयोध्या का सफर 1191 किलोमीटर का रहेगा

उदयपुर, 16 फरवरी। ट्रेन और फ्लाइट के बाद, अब राजस्थान रोडवेज की बसें भी, रामनगरी अयोध्या जाने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई हैं। राजस्थान से अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। इस चरण में गुरुवार 15 फरवरी सुबह 6.30 बजे उदयपुर से अयोध्या के लिए पहली बस रवाना हुई। इस बस में उदयुपर से अयोध्या के लिए 12 यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक करवाए थे। बस शुक्रवार सुबह 9.45 बजे अयोध्या पहुंची।

उदयपुर आगार के मुख्य प्रबंधक हेमंत शर्मा ने बताया कि यहां से अयोध्या का सफर 1191 किलोमीटर का है। वहीं अजमेर, जयपुर और अन्य स्थानों से भी टिकट बुक करवाए गए हैं। इसी प्रकार अयोध्या से प्रतिदिन शाम को 4.35 बजे बस रवाना होगी, जो दूसरे दिन सुबह 9 बजे जयपुर और शाम को 6.15 बजे उदयपुर पहुंचाएगी।

उदयपुर से अयोध्या के लिए यात्रियों का किराया

पुरुष यात्री का किराया 1349 रुपए। (महिला यात्री को डिस्काउंट)

Minor यात्री का किराया 758 रुपए निर्धारित किया गया है।

जयपुर से अयोध्या तक किराया 

पुरुष  यात्री का किराया 985 रुपए। (महिला यात्री को डिस्काउंट)

Minor यात्री का किराया 564 रुपए निर्धारित किया गया है।