उदयपुर से चेन्नई की सीधी फ्लाइट 18 सितंबर से
कोरोना काल के 26 महीने बाद शुरू होगी फ्लाइट
Updated: Sep 15, 2021, 15:34 IST
सप्ताह में तीन बार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी
उदयपुर 15 सितंबर 2021। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के लगभग समाप्ति के बाद अब हवाई अड्डे पर ट्रैफिक रफ़्तार पकडने लगा है। उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से चेन्नई के लिए 26 महीने के 18 सितंबर से पुनः सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होगी।
महाराणा प्रताप हवाई अड्डे की निदेशक नंदिता भट्ट ने बताया की उदयपुर चेन्नई के बीच चलने यह नियमित फ्लाइट सेवा सप्ताह में तीन बार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी।
सप्ताह में तीन दिन चलने वाली फ्लाइट चेन्नई से दोपहर 2:15 (14:15) बजे उड़ान भरकर शाम 4:35 (16:35) को उदयपुर लैंड करेगी-। उदयपुर से चेन्नई के लिए यहाँ से शाम 5:05 (17:05) उड़ान भर कर शाम 7:20 (19:20) चेन्नई में लैंड करेंगी।