{"vars":{"id": "74416:2859"}}

असारवा से कालूपुर ट्रेक के पुनर्विकास पूरा होने के बाद ही उदयपुर दक्षिण भारत से जुड़ सकेगा 

उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज़ के असारवा हिम्मतनगर रेलखंड विद्युतीकरण का काम पूरा, शामलाजी से हिम्मतनगर 42 km का सीआरएस बाकी

 

उदयपुर 25 नवंबर 2024। उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज ट्रेक के असारवा जंक्शन तक विद्युतीकरण का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। इसके बाद उदयपुर से असारवा ट्रेक पर इलेक्ट्रिक इंजन से रेलों का संचालन शुरू हो सकेगा। लेकिन दक्षिण भारत या मुंबई से वाया अहमदाबाद जुड़ने के लिए अभी असारवा जंक्शन से अहमदाबाद के प्रमुख स्टेशन कालूपुर ट्रेक पर चल रहे पुनर्विकास कार्य का इंतज़ार करना पड़ेगा। 

असारवा से कालूपुर तक 5 किलोमीटर है रेलवे ट्रेक 

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद के प्रमुख स्टेशन कालूपुर से अहमदाबाद के असारवा तक करीब पांच किलोमीटर ट्रेक पर अन्य छोटे स्टेशनो पर चल रहे पुनर्विकास के कार्य और कालूपुर स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते कुछ प्लेटफार्म का अभी उपयोग नहीं हो रहा है।  ऐसे में कालूपुर स्टेशन तक कसी नयी गाडी को नहीं ले  जाया जा रहा है। आगामी कुछ महीने में इस कार्य को पूरा होने की संभावना है।  इस कार्य के पूरा होने के बाद ही उदयपुर से दक्षिण भारत या मुंबई वाया अहमदाबाद ट्रेनें संचालित हो सकेगी। 

असारवा हिम्मतनगर रेलखंड का विद्युतीकरण पूरा, सीआरएस भी हो चूका 

उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज रेल ट्रेक पर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले असारवा हिम्मतनगर रेलखंड का विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चूका है। वहीँ इसका सीआरएस भी हो गया। अब उदयपुर अहमदाबाद ट्रेक पर शामलाजी से हिम्मतनगर तक 42 किलोमीटर ट्रेक पर विद्युतीकरण का सीआरएस बाकी है। इसके पूरा होने के बाद ही उदयपुर अहमदाबाद (असारवा) के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन संचालित हो सकती है।