×

उदयपुर से होगी 3 बड़े शहरों में डायरेक्ट फ्लाइट्स

सफर करना होगा बेहद आसान

 

बेंगलुरु, मुबंई, दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स

सरकारी एयरलांइस एयर इंडिया (Air india) और प्राइवेट घरेलू एयरलाइंस इंडिगो (Indigo) ने देश में कई शहरों के बीच कई डायेरक्ट फ्लाइट की व्यवस्था शुरु कर दी है। अब यात्रियों के लिए सफर करना बेहद आसान होगा। दोनों एयरलाईंस ने इस फ्लाइट्स की बुकिंग भी शुरु कर दी है।

इंडिगो ने उदयपुर से दिल्ली,मुबंई और बेंगलुरु तीन बड़े शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा की है। आपको बता दे कि सफर करने के लिए  इंडिगो एयरलाइंस ने कितना किराया तय किया है।

उदयपुर से बेंगलुरु के लिए मिनिमम किराया 5137 रुपये वहीं उदयपुर से मुबंई के लिए 2933 रुपये और उदयपुर से दिल्ली के लिए भी 2933 रुपये किराया होगा।