×

उज्जैन-चित्तौड़गढ़-उज्जैन मेमू ट्रैन 12 मार्च से 

उज्जैन से सुबह 10:30 तथा चित्तौड़गढ़ से शाम 17:40 चलेगी 
 

उदयपुर 11 मार्च 2024। सभाग के चित्तौड़गढ़ ज़िले से यात्रियों के लिए कल 12 मार्च से उज्जैन से चित्तोड़गढ़ के लिए मेमू ट्रैन का संचालन  12 से चलेगी। आदेश के अनुसार उज्जैन से फतेहाबाद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा होकर चित्तौड़गढ जाने के लिए नई ट्रेन की शुरूआत 12 मार्च से होगी। 

अभी तक जारी संभावित समय सारिणी के अनुसार उक्त मेमू ट्रैन उज्जैन से प्रातः 10:30 बजे रवाना होकर 11:10 फतेहाबाद, 13:30 रतलाम, 14:18 जावरा, 15:17 मंदसौर, 16:10 निम्बाहेड़ा होकर 17:20 चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। मार्ग में रतलाम में 10 मिनट तथा अन्य स्टेशनों पर 2 मिनट तक का ठहराव रहेगा। 

इसी प्रकार यह ट्रैन चित्तौड़गढ़ से शाम 17:40 रवाना होकर 18:12 निम्बाहेड़ा, 18:42 नीमच, 19:38 मंदसौर, 20:28 जावरा, 21:10 रतलाम, 22:44 फतेहाबाद होते हुए 23:50 को उज्जैन पहुंचेगी। मार्ग में रतलाम में 10 मिनट तथा अन्य स्टेशनों पर 2 मिनट तक का ठहराव रहेगा। 

रतलाम रेलमंडल प्रशासन इस ट्रेन को चलाने के लिए लंबे समय से मशक्कत कर रहा था। इस ट्रेन को मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (मेमू) रैक से चलाया जाना है, लेकिन रैक आने तक आइसीएफ (इंडियन कोच फैक्ट्री) के रैक से ही संचालन होगा। नई मेमो ट्रेन के डिब्बे मार्च माह के अंत तक मिलेंगे लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए 12 मार्च से इस ट्रेन को शुरु किया जा रहा है। फिलहाल इस ट्रेन में सामान्य डिब्बे लगे होंगे जिन्हें बाद में मेमू ट्रेन के डिब्बों से बदला जाएगा।