1 अक्टूबर से मेवाड़ एक्सप्रेस और उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन के समय में बदलाव
उदयपुर की दो ट्रेनों का समय बदला
Sep 30, 2021, 16:37 IST
मेवाड़ एक्सप्रेस शाम 6:30 बजे हरिद्वार दोपहर 1:45 बजे उदयपुर से चलेगी
रेलवे ने 1 अक्टूबर से ट्रेनों की नई समय सारणी लागू कर दी है।
उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से चलने वाली सिर्फ दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन 1 अक्टूबर से अब सोमवार-गुरुवार-शनिवार को दोपहर 1:45 बजे रवाना होती है। वहीं मेवाड़ एक्सप्रेस प्रतिदिन शाम 6:30 बजे हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। यह अभी 6:40 बजे रवाना होती है।
अन्य सभी ट्रन पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालित होंगी।