×

उदयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस को चंडीगढ़ तक विस्तार देने का आग्रह 

पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने केंद्रीय रेलवे मंत्री को लिखा पत्र

 

उदयपुर 26 नवंबर 2024 । पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने केंद्रीय रेलवे मंत्री को पत्र लिखकर उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली चेतक एक्सप्रेस ट्रेन को चंडीगढ़ तक विस्तार हेतु आग्रह किया है। 

पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को बढ़ाने के लिए एवं उदयपुर में भी सड़कों के कायाकल्प हेतु पत्र लिख कर कार्ययोजना को मूर्तरूप देने की बात कही।

आपको बता दे की उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली ट्रेन न. 20474 चेतक एक्सप्रेस प्रतिदिन उदयपुर से 17:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 5:05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुँचती है।  इसी प्रकार दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर तक चलने वाली  20473 चेतक एक्सप्रेस  दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रतिदिन 19:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 7:48 बजे उदयपुर पहुँचती है।  

मार्ग में यह ट्रेन दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, पटौदी रोड, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्री माधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, कपासन, फतेहनगर, मावली, राणा प्रतापनगर पर दोनों तरफ ठहराव करती है।