अमरीकी कांग्रेस का प्रतिनिधिमण्डल 27 से उदयपुर प्रवास पर
प्रतिनिधिमंडल सिटी पैलेस, गणेश इम्पोरियम, जग मंदिर आदि स्थलों का भ्रमण करेगा
May 26, 2025, 20:57 IST
उदयपुर 26 मई 2025। संयुक्त राज्य अमेरिका की संसद कांग्रेस का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल 27 मई से उदयपुर के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेगा।
अतिरिक्त ज़िला कलक्टर वारसिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल 27 मई को शाम 7.30 बजे विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेगा। वहां से होटल ताज प्रकाश पैलेस पहुंचेगा। 28 मई को प्रतिनिधिमंडल सिटी पैलेस, गणेश इम्पोरियम, जग मंदिर आदि स्थलों का भ्रमण करेगा।
29 मई को सुबह प्रतिनिधिमंडल डबोक एयरपोर्ट पहुंच कर 11.30 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करेगा। प्रतिनिधिमंडल के यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर आवश्यक सुरक्षा एवं शिष्टाचार व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।