×

सांडाेल माता में पानी पर सैर के लिए फिर शुरू होगी वाटर रोलर राइड

उदयपुर में पर्यटकों का रोमांच और बढ़ेगा
 

उदयपुर में लगातार नए ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की कोशिशें जारी है। उदयपुर शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर सांडोल माता स्थित इको पार्क में ​जिप लाइन के साथ ही वाटर रोलर राइड फिर शुरू की जाएगी। वन विभाग इनका मेन्टेनेन्स करवा रहा है। जो इस सप्ताह के अंत तक पूरा हो जाएगा और दोनों एक्टिविटी शुरू हो जाएगी। गुजरात से झाड़ोल के रास्ते उदयपुर आने-जाने वाले पर्यटकों काे ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने ईको पार्क में एडवेंचर एक्टिविटी फिर शुरू की है।

जंगलों में रोमांच के साथ हीं वाटर रोलर से एडवेंचर की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए यह पार्क बेहद खास है। यहाँ इस पार्क में 650 मीटर लंबी जिप लाइन भी है,  जो एनीकट के ऊपर दो पहाड़ों के बीच में बनी है। बता दे की विभाग ने सितंबर 2021 में दोनों एक्टिविटी शुरू की थी। जो जुलाई माह के अंत से शुरू होकर अक्टूबर तक चलती है।

इको पार्क का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा । वन समिति ने पार्क में एंट्री का 30 रूपए टिकट रखा है। इससे समिति पार्क का रख रखाव करेगी। जिप लाइन का टिकट 200 रूपए और वाटर रोलर का 100 रूपए है, जिसमे 20 मिनट की राइड होगी।