×

जानिए क्यों आपको महंगी पड़ रही है फ्लाइट की टिकट 

ये है दाम बढ़ने के कारण  

 

उदयपुर, 23 अक्टूबर । फेस्टिव सीजन में फ्लाइट के टिकट अपने आप ही महंगे हो जाते हैं, वजह है सीटों की बढ़ती हुई डिमांड। दरअसल फेस्टिव सीजन में फ्लाइट से सफर करने वालों की संख्या में इजाफा हो जाता है। नतीजतन आपको फ्लाइट से सफर करने के लिए ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप फैमिली के साथ सफर कर रहे हों तब तो और भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में भी दिवाली तक के लिए बुकिंग्स हो रही हैं। इसलिए दाम में इजाफा देखा जा रहा है। 

नवरात्र से दशहरे पर इतना किराया

  • उदयपुर से भोपाल - 8 हजार से 12 हजार रुपए
  •  उदयपुर से बेंगलूरू - 8 से 10 हजार रुपए
  •  उदयपुर से हैदराबाद - 7 से 11 हजार रुपए
  •  उदयपुर से मुंबई - 5 से 7 हजार रुपए
  •  उदयपुर से दिल्ली - 5 से 7 हजार रुपए
  •  उदयपुर से इंदौर - 4 से 5 हजार रुपए
  •  उदयपुर से राजकोट - 3 से 7 हजार रुपए
  •  उदयपुर से अहमदाबाद - 2 से 9 हजार रुपए
  •  उदयपुर से जयपुर - 4 से 8 हजार रुपए
  • उदयपुर से सूरत - 3 से 4 हजार रुपए

टिकट्स हुए महंगे 

इन दिनों किसी भी फ्लाइट में बमुश्किल ही सीट खाली मिल रही है। दिल्ली-मुबई जाने वाली फ्लाइट्स में सबसे अधिक यात्रीभार है। ऐसे में जहां पहले 4 से 5 हजार में एयर टिकट्स आसानी से मिल रहे थे, वहीं अब इनकी कीमत 8 से 10 हजार रुपए तक पहुंच रही है।