×

उदयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल जारी- 8 शहरों के लिए 28 फ्लाइट्स

विंटर शेड्यूल 27 अक्टूबर 2024 से 29 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा

 

उदयपुर 27 अक्टूबर 2024 । डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट ने अपना विंटर शेड्यूल जारी किया है। यह विंटर शेड्यूल 27 अक्टूबर 2024 से 29 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस शेड्यूल में कुल 8 शहरों के लिए 28 फ्लाइट्स होंगी। गौरतलब है कि वर्तमान में समर शेड्यूल चल रहा था। ये मार्च से लेकर अक्टूबर तक जारी रहता है। 

संभावित विंटर शेड्यूल में सबसे अधिक 10 उड़ानें दिल्ली की और 7 मुंबई की हैं। वहीं, बेंगलूरू के लिए 2, अहमदाबाद के लिए 2, हैदराबाद के लिए 2, जयपुर के लिए 3, भोपाल, इंदौर के लिए 1-1 उड़ानें हैं। 

जयपुर-उदयपुर-जयपुर   

इंडिगो - सप्ताह में प्रतिदिन जयपुर से 8:00 बजे और 18:35 उदयपुर पहुंचेगी, उदयपुर से क्रमशः 8:20 और 18:55 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरेगी। वहीँ  सप्ताह में एक बार रविवार को 11:40 उदयपुर पहुंचगी और और दोपहर 12:00 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरेगी

दिल्ली-उदयपुर-दिल्ली 

विस्तारा- सप्ताह में प्रतिदिन 10:00 बजे, 12:30 बजे, 14:45 बजे  उदयपुर पहुंचकर क्रमशः 10:35 बजे, 13:05 बजे, 15:20 दिल्ली के लिए रवाना होगी।  
इंडिगो - सप्ताह में प्रतिदिन 08:05 बजे, 9:25 बजे, 14:30 बजे, 16:30 बजे, 19:15 बजे उदयपुर पहुंचकर क्रमशः 8:55 बजे, 9:55 बजे, 15:00 बजे, 17:00 बजे, और 20:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी।  
एयर इंडिया- सप्ताह में प्रतिदिन दोपहर 14:25 बजे, 15:40 बजे उदयपुर पहुंच कर क्रमशः 15:05 बजे, 16:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी।  

मुंबई-उदयपुर-मुंबई 

इंडिगो - सप्ताह में प्रतिदिन उदयपुर से सुबह 8:05 बजे, 14:50 बजे, 19:15 बजे उदयपुर पहुंचकर क्रमशः 8:35 बजे, 15:55 बजे, 19:45 बजे उदयपुर से मुंबई के लिए रवाना होगी।  
विस्तारा- सप्ताह में प्रतिदिन उदयपुर से सुबह 11:10 बजे, 13:45 बजे उदयपुर पहुंचकर क्रमशः 11:55 बजे, 14:20 बजे उदयपुर से मुंबई के लिए रवाना होगी। 
अकासा एयर - सप्ताह में प्रतिदिन मुंबई से दोपहर 12:05 बजे पहुंचकर 12:45 बजे उदयपुर से मुंबई के लिए रवाना होगी। 
एयर इंडिया - सप्ताह में प्रतिदिन 15:55  बजे पहुंचकर 16:30 बजे उदयपुर से मुंबई के लिए रवाना होगी। 

अहमदाबाद-उदयपुर-अहमदाबाद 

अलायन्स एयर - सप्ताह में शुक्रवार और रविवार को 12:05 बजे उदयपुर पहुंचकर यहाँ से दोपहर 12:30 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। 
इंडिगो- प्रतिदिन सुबह 08:05 बजे उदयपुर पहुंचकर यहाँ से 9:10 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। 

बेंगलुरु-उदयपुर- बेंगलुरु 

इंडिगो - सप्ताह में प्रतिदिन उदयपुर से सुबह 11:05 बजे उदयपुर पहुंचकर यहाँ से 11:35 बजे बेंगलरू के लिए रवाना होगी।  
विस्तारा- सप्ताह में प्रतिदिन उदयपुर से 13:20 बजे उदयपुर पहुंचकर यहाँ से 13:55 बजे बेंगलरू के लिए रवाना होगी।  
 

भोपाल-उदयपुर-भोपाल 

इंडिगो - मंगलवार, गुरुवार शुक्रवार को शाम 18:35 बजे उदयपुर पहुंचकर यहाँ से 19:05 बजे भोपाल के लिए रवाना होगी। 

हैदराबाद-उदयपुर-हैदराबाद 

इंडिगो - सप्ताह में प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे उदयपुर पहुंचकर यहाँ से 11:00 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होगी। 
इंडिगो - सप्ताह में एक दिन शनिवार को शाम 16:40 बजे उदयपुर पहुंचकर यहाँ से 17:45 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होगी।

इंदौर-उदयपुर-इंदौर 

इंडिगो - सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को सुबह 8:40 बजे पहुंचकर सुबह 9:15 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी।  

नोट:उपरोक्त समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन संभव है। 

Source: Dainik Bhaskar