×

रोडवेज में रात 10 बजे भी जा सकेंगे जोधपुर

यह बस वाया रणकपुर होते हुए अलसुबह 4.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी

 

उदयपुर। उदयपुर शहर से जोधपुर जाने वाले यात्रियों को रविवार से एक ओर बस मिलेगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम रात की पहली बस रविवार से नियमित चलाएगा ।

यह बस रात दस बजे उदयपुर से रवाना होकर अलसुबह 4.30 बजे जोधपुर पहुंचाएगी। इस बस की लंबे समय से मांग की जा रही थी। उदयपुर आगार के मुख्य प्रबंधक हेमंत शर्मा ने बताया कि जोधपुर के लिए उदयपुर से अंतिम बस शाम 7.30 बजे रवाना होती है। रात की बस की मांग लंबे समय से हो रही थी। ऐसे में रविवार से जोधपुर के लिए रात दस बजे बस शुरू होगी। यह साधारण श्रेणी की 3 बाय 2 सीटर होगी। यानी इसमें 47 यात्री बैठ सकेंगे। 

यह बस वाया रणकपुर होते हुए अलसुबह 4.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वहां से पुन: दोपहर 12 बजे रवाना होकर शाम 7 बजे उदयपुर पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा से उदयपुर चलने वाली बस का फेरा बढ़ाकर जोधपुर तक किया गया है। इन दिनों रामदेवजी का मेला भी चल रहा है। ऐसे में इस बस में पूरा यात्री भार मिलने की उम्मीद भी है।