×

बिपरजॉय का असर, उदयपुर में रात-भर से रिमझिम बारिश का क्रम चल रहा है

गोगुंदा और गिर्वा में सर्वाधिक 49-49 एमएम वर्षा दर्ज

 

उदयपुर में बिपरजोय का असर रात भर से रिमझिम बारिश का क्रम चल रहा है। बीच-बीच में बारिश भी हवाओं के साथ तेज हुई। शनिवार की सुबह भी बारिश कुछ समय रुकी लेकिन वापस रिमझिम बारिश चल रही है। पिछले चौबीस घंटे में उदयपुर जिले के गोगुंदा व गिर्वा क्षेत्र में दो-दो इंच बारिश हुई। इधर मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है। जिले भर से आ रही है हल्की-हल्की वर्षा की सूचना। 

उदयपुर में यहां इतनी हुई बारिश

जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार उदयपुर के गोगुंदा और गिर्वा में सर्वाधिक 49-49mm (2 इंच) वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार कानोड़ में 7mm वर्षा, झाडोल में 40mm, कोटडा में 35, बड़गांव में 27, सेमारी में 25mm वर्षा हुई, कुराबड़ में 19mm, नया गांव में 18, खेरवाड़ा व ऋषभदेव में 17mm, भींडर और झल्लारा में 15mm वर्षा की सूचना है। लसाडिया में 14mm, वल्लभनगर में 13, सलूंबर में 12mm वर्षा दर्ज हुई है।