उदयपुर समेत प्रदेश के कई ज़िलों में 25 जून को बारिश की संभावना
यहां हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है
Jun 24, 2023, 13:48 IST
उदयपुर 24 जून 2023 । प्रदेश में बिपरजॉय चक्रवात की बारिश के बाद एक बार फिर गर्मी और उमस से परेशान लोगो को कल से राहत मिलने के आसार है। उदयपुर समेत भरतपुर, कोटा, जयपुर, और अजमेर के कई जिलों में 25 जून से बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।
यहां हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जो तीन दिन तक जारी रहेगी। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों को अभी एक सप्ताह और तेज गर्मी के साथ उमस झेलनी पड़ सकती है।
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फॉरकास्ट के मुताबिक कल 25 जून को उदयपुर ,अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, और टोंक में बादल छाने, हवा चलने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।