×

वन भ्रमण का दूसरा चरण-इस बार शीतकालीन सफर

सीतामाता, बस्सी, कुम्भलगढ़, जवाई बांध और फुलवारी की नाल के कुछ ख़ास व् दूसरे ट्रेक्स को एक्स्प्लोर किया जायगा

 

उदयपुर 29 दिसंबर 2023 ।  वन विभाग, उदयपुर द्वारा चलाय जाने वाले वन भ्रमण के दूसरे चरण में इस बार सर्दियों के मौसम को भी शामिल कर वन भ्रमण करवाए जाएंगे।  

मुख्य वन संरक्षक आर के जैन  ने बताया की पिछले कुछ सालो से बंद पड़े वन भ्रमण को जून माह में सुचारु रूप से चालू कर दिया गया था जिसमे फुलवारी की नाल, जोगमंडी जलप्रपात-गोरमघाट, भीलबेरी - जलप्रपात एवं जवाई लेपर्ड कंज़र्वेशन रिज़र्व के कुछ Eco Destination Tour सम्पूर्ण हुए। 

इसी दौर के दूसरे शीतकालीन चरण में इस बार सीतामाता अभ्यारण्य, बस्सी वन्यजीव अभ्यारण्य, कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य, जवाई बांध अभ्यारण्य और फुलवारी की नाल अभ्यारण्य के कुछ ख़ास व् दूसरे ट्रेक्स को एक्स्प्लोर किया जायगा।

जैव विविधता से भरे इन अभ्यारणों में लेपर्ड, बारासिंघा, चौसिंगा, उड़न गिलहरी (gliding squirrels) जैसे स्तन धारी जीवो की अलावा नाना प्रकार की पक्षियों व् पेड़ पोधो की बारे में जानकारी दी जायेगी।  

 

R.K Jain ने बताया की पिछले कुछ सालो से बंद पड़े वन भ्रमण को जून माह में सुचारु रूप से चालू कर दिया गया था, जिसमे फुलवारी की नाल, जोगमंडी जलप्रपात जैसे शीतकालीन Eco Destination Tour का पहला टूर 7 जनवरी 2024 को सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य ले जाया जाएगा। जिसकी रजिस्ट्रेशन की लिए उदयपुरवासी वन विभाग द्वारा मनोनीत 7568348678 नंबर से संपर्क कर सकते हैं। 

सीतामाता अभ्यारण्य में प्रकृति प्रेमियों को 5 किमी के ट्रेक में नाना प्रकार के पेड़ पोधो एवं वन्यजीव की जानकारी साथ चल रहे प्रकृतिवादी द्वारा प्रदान की जायगी। दिन में भोजन पश्चात जाखम डेम और शाम को लौटते हुए दुर्लभ उड़न गिलहरी को दिखाते शहर वासी उदयपुर लौटेंगे। इसके बाद उदयपुरवासी जवाई बांध, कुंभलगढ़ और बस्सी अभ्यारण्य के टूर का लुत्फ उठा पाएंगे ।