Union Budget 2022 - लाइव अपडेट्स

Union Budget 2022 - लाइव अपडेट्स 

क्रिप्टोकरंसी से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स

 
nirmala seetharaman

इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना चौथा बजट पेश कर दिया है। अब तक पेश इस बजट की मुख्य अपडेट्स इस प्रकार है। 


आम बजट की अब तक की मुख्य बातें शामिल है उनमे सबसे बड़ी दो घोषणाएं भी डिजिटल एरिया की है। जिनमे इसी साल लाई जाएगी डिजिटल करेंसी। वहीँ जिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है। वहीँ इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

5G की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी। सभी गांवों, लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होनी चाहिए। कहा गया कि इसी वित्त वर्ष से 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी।

बड़े पैमाने पर ई-वाहन के चार्जिंग स्टेशन नहीं मिल पाते क्योंकि जगह की कमी होती है, इसलिए बैटरी अदला-बदली नीति (Battery swapping policy) लाई जाएगी।

2022-23 में 80 लाख मकान बनाए जाएंगे
16 लाख युवाओं को नौकरियों का वादा
जल्द आएगा LIC का IPO
डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
खेती में ड्रोन्स तकनीक की मदद ली जाएगी
नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना
राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसमें राज्यों को 50 साल के लिए बगैर ब्याज कर्ज भी दिया जाएगा।
सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया है। दिव्यागों को भी कर राहत का ऐलान किया गया है।
25,000 किमी तक बढ़ेगी नेशनल हाईवे की लंबाई
अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें आएंगीखेती का सामान, मोबाइल फोन और चार्जर व लेदर (चमड़े) का सामान सस्ता होगा।
चिप वाले ई पासपोर्ट बनाए जाएंगे।
सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स पर छूट का प्रस्ताव दिया।
दिव्यांग के माता-पिता को टैक्स में छूट मिलेगी।

ITR गड़बड़ी में दो साल तक सुधार करने की अनुमति दी गई।

बजट 2022 प्रतिक्रिया

यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला एवं आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट साबित होगा। - अशोक गहलोत 

2022 -23 बजट का स्वागत है, बेरोज़गारो को रोज़गार देने वाला होगा, विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बिना कोई नया कर लगाए आगे बढ़ने वाला होगा - गुलाबचंद कटारिया 


इस बार का बजट उद्योग, कृषि, ग्रामीण तथा शहरी विकास के बहुआयामी परिदृश्य को ध्यान में रखकर रचा गया जान पड़ता है। कृषि क्षेत्र के स्टार्टअप्स को सरकार काफी प्रोहत्साहन दे रही है । आर्गेनिक फार्मिंग, फ़ूड प्रोसेसिंग, एग्रो ड्रोन टेक्नोलॉजी आदि में निवेश बढ़ेगा ।बजट ने करदाताओं को किसी प्रकार की कोई रहत प्रदान नहीं की है । हाँ कर जमा करने की तारीख बढ़ाई गयी है। इस दिशा से बजट वर्तमान समय की आशाओं को पूरा नहीं करता मगर भविष्य के लिए अच्छा साबित हो सकता है । इस बजट में भी सरकार ने सड़क निर्माण तथा लोजिस्टिक्स के प्रति अपने संकल्प की बरकरार रखा है । कार्गो टर्मिनल्स और लोजिस्टिक्स पार्क की घोषणाओं से देश की उन्नति को गति मिलेगी। ज़मीनो के रिकार्ड्स का ऑनलाइन हो जाने से शहरी तथा औद्योगिक विकास आसान होगा। आने वाला समय कृषि उत्पादों के उन्नयन तथा वैल्यू चेन में निवेश करने के लिए उत्तम है। - रमेश सिंघवी (पूर्वाध्यक्ष - उदयपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री)

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal