उदयपुर। भारत सरकार की विभिन्न सरकारी उपक्रमों ओर से आयोजित तीन दिवसीय एल्यूरिंग राजस्थान 2021 प्रदर्शनी में भारत के विकास की झलक देखने को मिली।
जियोलोजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के वेस्टर्न रिजन जयपुर की ओर से लगायी गई स्टॉल में पोस्टर व चार्ट के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने खनिज, जीवाश्मों व चट्टानों का सार्वजनिक प्रदर्शन किया।
मिनरल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड ने रिमोट सेन्सिंग टेक्नलोलोजी और थ्री डी मॉडलिंग ऑफ जियोलोजिकल रिपोर्ट्स के बारें में जानकारी प्रदान की। एटोनोमिक एनर्जी डिपार्टमेन्ट ने भारी पानी संयंत्र के संदर्भ में जानकारी देते हुए इसके सकारात्मक परिणामों के बारें में बताया। यह कैंसर जैसी बीमारियों की रोकथाम में सहायता करती है।
इनलेण्ड वाटरवेज़ ऑथरिटी ऑफ इंडिया इनलेण्ड इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर मयंक कुमार ने भातर में वाटरवेज़ की प्रगति के बारें में बताया। वाटरवेज़ सबसे सस्ता परिवहन का माध्यम है। युवाओं को खासकर ट्रेनिंग प्रोग्राम और आजीविका के अवसर की जानकारी दी।
हिन्दुस्तान एंटीबायोटिक लिमिटेड ने देश के कृषकों के लिये कार्यरत कंपनी दशकों से जीवाणु रेाग नियंत्रण हेतु स्टोप्टोसायक्लिन व आरियोफन्जिन पर एन्टी फंगल एंटिबायोटिक उत्पाद का निर्माण करती है। इसके अलावा ह्यूमर एजीटोमिल और फास्फोभील का भी उत्पाद कर रही है।
हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेन्ट कोरपोरेशन लिमिटेड हरियाणा की नोडल एजेन्सी ने हरियाणा में उद्योग लगाने के लिये विभिन्न प्रकार की रियायतें दे कर उद्योगपतियों को अपने यंहा निवेश करने के लिये आमत्रित करती है। एजेन्सी के पुनीत अरोड़़ा ने बताया कि राजस्थान कोई भी उद्योगपति हरियाणा में उद्येाग लगा सकता है। कंपनी सिंगल विंडो के तहत उद्योग लगानें के आवेदन के 40-50 दिन के भीतर सभी प्रक्रियांए पूरी करने का कार्य करती है।
इस प्रदर्शनी में एरिड फोरकोट रिसर्च इन्स्टीट्यूट, जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, हिन्दुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड, कृभको, सर्वे ऑफ इंडिया, हरियाणा स्टेट इन्डस्ट्रीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेन्ट कोरपोरशन लिमिटेड,स्पाइस बोर्ड, नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन, नेशनल रिसर्च डवलपमेन्ट कोरपोरेशन, इनलेएण्ड वाटरवेज़ आथिरिटी ऑफ इंडिया, डिपार्टमेन्ट ऑफ एटोमिक एनर्जी, कोयर बोर्ड, इण्डियन काउन्सिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च व मिनरल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड ने भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal