भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर ने इलैक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब, इलैक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और कॉर्पाेरेट पार्टनर ट्रांसवल्र्ड ग्रुप के सहयोग से पात्र स्टार्टअप के लिए क्लाइमेट चेंज इनोवेशन ग्रांट की घोषणा की है। अनुदान में प्रारंभिक चरण के ऐसे जलवायु तकनीकी उद्यमों को सपोर्ट किया जाएगा, जिनके उत्पाद या सेवाएं स्पष्ट रूप से जीएचजी उत्सर्जन को कम करने या ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को दूर करने पर केंद्रित हैं।
इसमें भाग लेने वाले स्टार्टअप्स को कॉर्पाेरेट पार्टनर ट्रांसवल्र्ड ग्रुप के साथ विचार-मंथन करने और साॅल्यूशन तलाशने और इसके अनुरूप जरूरी प्रशिक्षण और समर्थन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, आईआईएम उदयपुर इनक्यूबेशन सेंटर में सीखने और समान विचारधारा वाले समुदाय में एक सहयोगी वातावरण में काम करने का मौका भी हासिल होगा। इसके अलावा उन्हें इन्क्यूबेशन सेंटर के अन्य कार्यक्रमों के तहत फॉलो-ऑन फंडिंग हासिल करने का अवसर भी मिलेगा।
‘‘आईआईएम उदयपुर का मकसद है कि स्टार्टअप कंपनियों को अत्याधुनिक सलाह और ऑनलाइन प्रशिक्षण के साथ-साथ वित्तीय सहायता और नेटवर्किंग के अवसरों तक पहुंच प्रदान की जाए। आपके और आपके स्टार्ट-अप दोनों के लिए और ठोस जलवायु समाधान वाले पर्यावरण के लिए सफलता ही मूल बात है’’ - कन्नन सुंदरराजन, सीईओ, IIM उदयपुर इनक्यूबेशन सेंटर
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमें दरअसल ऐसे लोगों की तलाश है जो जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए जज्बाती तौर पर काम करने के इच्छुक हों और इस दिशा में लगातार प्रेरित होकर काम कर सकें। यदि आपके पास कोई इनोवेटिव विचार है, तो इसे साकार करने का यह आपके लिए मौका है। यदि आप एक मौजूदा स्टार्ट-अप हैं और आपको अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता और इसके साथ मार्गदर्शन की आवश्यकता है, तो यह कार्यक्रम आपके लिए है।’’
इसके तहत 2 उद्यमियों को प्रोटोटाइप सत्यापन और विकास अनुदान के लिए 4 लाख रुपए की पेशकश की जाएगी और इसी तरह 2 स्टार्टअप को प्रोडक्ट डेवलपमेंट और पायलट रन के लिहाज से 7 लाख रुपए दिए जाएंगे।
कॉहोर्ट को प्रमुख क्षेत्रों जैसे स्वच्छ ऊर्जा, गतिशीलता और परिवहन, कृषि और खाद्य प्रणाली, बंदरगाह और नौवहन, हरित भवन और शहर और सर्कुलर इकोनाॅमी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्रत्येक फोकस क्षेत्र उपरोक्त चुनौतियों के दुष्परिणामों को लक्षित करेगा और इन चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से इनोवेटिव साॅल्यूशन की तलाश करेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal