राजसमंद, 23 अक्टूबर। राइजिंग राजस्थान के तहत राजसमंद इन्वेस्टर समिट का आयोजन बुधवार को नाथद्वारा स्थित दी मारुति नंदन ग्रांड में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य में हुआ जहां कई उद्यमी भाग लेने पहुंचे।
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह राणावत एवं रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राधाकिशन गुप्ता ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत राजसमंद इन्वेस्टर समिट में 5538.39 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू 106 इकाइयों की ओर से किए गए। ये निवेश धरातल पर आने से 26 हजार 500 लोगों को रोजगार मिलने का द्वार खुलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सबसे बड़ा एमओयू हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से राशि 3000 करोड़ रुपए का किया गया। ऐसे ही बीआई इंडिया पेंट्स ने 500 करोड़, सनसिटी लाइफ स्पेस ने 150 करोड़, अलास्का रिज़ॉर्ट ने 150 करोड़, यूटिका नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड ने 125 करोड़, मिराज बिजनस देवेलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 125 करोड़, आनंता चेरीटेबल एजुकेशनल सोसायटी ने 125 करोड़, लक्ष्मी बायो फ्यूलस ने 100 करोड़, श्रीलोक हिल्स ने 100 करोड़, केडिया ग्रांड होटल्स ने 80 करोड़, प्रयत्न रिज़ॉर्ट ने 58 करोड़, मैसर्स दिलीप कोठारी ने 55 करोड़, वेल्थ बिल्ड हॉटलस ने 50.73 करोड़, मैसर्स बंशी लाल पालीवाल ने 50 करोड़, भावना सिंह हेरिटेज रिज़ॉर्ट ने 50 करोड़, अर्जुन बाघ रिज़ॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने 50 करोड़, श्री हरीप्रिय इंडस्ट्री ने 50 करोड़ रुपए निवेश के एमओयू किए। ऐसे ही अन्य समस्त एमओयू मिलाकर राजसमंद इन्वेस्टर समिट में कुल 5538.39 करोड़ रुपए निवेश के एमओयू 106 इकाइयों द्वारा किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित बनाने के अभियान को सफल बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी विकसित राजस्थान की परिकल्पना के साथ राज्य में अधिक से अधिक निवेश लाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य में राइजिंग राजस्थान के तहत यह सुनिश्चित किया है कि देश-दुनिया के उद्योगों को राजस्थान में आमंत्रित कर निवेश लाकर अधिक से अधिक रोजगार सृजित किए जाएँ। इसी कड़ी में जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होने जा रहा है। इससे पूर्व सभी जिलों में इन्वेस्टर समिट आयोजित हो रहे हैं।
औद्योगिक विस्तार और रोजगार सृजन को लेकर प्रतिबद्ध है राज्य सरकार :उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा
उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकसित राजस्थान की परिकल्पना साकार करने के लिए सरकार प्रथम दिन से ही क्रियाशील है। देश-दुनिया के उद्योगों को राजस्थान में आमंत्रित किया जा रहा है। उन्हें स्वयं भी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए दक्षिण कोरिया और जापान जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसे ही मुख्यमंत्री ने भी कई देशों में जाकर उद्योगों को राज्य में निवेश हेतु आमंत्रित किया है। राइजिंग राजस्थान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में ये इन्वेस्टर समिट आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में 5,538 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू होना अपने आप में उपलब्धि है।
जिले में है व्यवसाइयों के लिए अनुकूल वातावरण : कुंभलगढ़ विधायक
कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजसमंद जिला एक शांतिपूर्ण जिला है, यहाँ व्यापारियों में भय नहीं है। उद्योगपतियों को सुविधाएं देना जरूरी है जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने बजट में राजसमंद जिले के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है, जाखम आधारित वृहद पेयजल परियोजना से बड़े स्तर पर यहाँ के निवासियों और उद्योगों को लाभ मिलेगा। ऐसे ही सड़कों को लेकर भी शानदार घोषणाएं की गई है। सड़कें आने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
निवेश के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी हो फोकस :राजसमंद विधायक
राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए राइजिंग राजस्थान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अनुकरणीय पहल है। जब निवेश आता है तब पलायन रुकता है, जिले में निवेश आने से निश्चित तौर पर आमजन को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि निवेशों के माध्यम से यहाँ स्थापित होने वाले उद्योगों में पचास प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिए जाएं। कई बार लोग मिलते हैं और बताते हैं कि उनके बच्चे बाहर जाकर काम कर रहे हैं, यहाँ के लोगों का कौशल विकास कर उद्योगों में अधिकाधिक रोजगार देने की जरूरत है। इसके लिए राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज में भी कॉर्सेज शुरू किए जा सकते हैं। यहीं स्किल्ड लेबर मिलेगी तो रोजगार की समस्या भी दूर होगी। राज्य के उद्यमी आज विश्व भर में हैं। राजसमंद ऐसा जिला है जहां हमें धर्म, संस्कृति, पर्यटन, प्रकृति आदि का अनूठा संगम देखने को मिलता है। ये एमओयू धरातल पर उतरें इसके लिए वे प्रयासरत रहेंगी। अंत में उन्होंने कहा कि ड्रीम बिग, स्टार्ट स्मॉल, बट मोस्ट ऑफ ऑल, लेट आस स्टार्ट...।
इसी तरह जिला प्रभारी सचिव वरिष्ठ आईएएस एवं राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण अध्यक्ष विकास सीताराम भाले, जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा मंच पर उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए सभी निवेशकों का स्वागत किया और आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा एमओयू को धरातल पर उतारने हेतु प्रतिबद्धता के साथ प्रयास किया जाएगा। मार्बल गैंगसा एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, राजसमंद ग्रेनाइट संस्थान अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, लघु उद्योग भर्ती राजसमंद से संदीप श्यामसुखा उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal