जिले में इन्वेस्टमेंट समिट 12 जनवरी को

जिले में इन्वेस्टमेंट समिट 12 जनवरी को

6000 करोड़ के एमओयू एवं एलओआई पर होंगे हस्ताक्षर

 
invest rajasthan

उदयपुर 11 जनवरी 2022 । राज्य सरकार के निर्देशानुसार पहली बार जिला स्तर पर इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है। उदयपुर जिले में जिला प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा रीको के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार 12 जनवरी फतहसागर झील के पास, अम्बामाता रोड़ पर स्थित होटल रेडिसन ब्लू में इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जायेगा। जिसकी अध्यक्षता उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट करेंगे।

जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजू माली ने बताया कि इसमें 6000 करोड़ के एमओयू एवं एलओआई होने की संभावना है। इस समिट में राज्य सरकार की उद्योगों से संबंधित योजनाओं के बारे में निवेशकों को अवगत कराया जायेगा जिससे राज्य सरकार की नीतियों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उद्यमियों को मिल सके। इससे विभिन्न सेक्टर्स में उद्योगों की स्थापना एवं रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।

इनवेस्टमेंट समिट के दौरान ही रीको द्वारा उदयपुर जिले के मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र, भामाशाह कलड़वास, कलड़वास (विस्तार), सुखेर, गुड़ली व सनवाड़ औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 63 औद्योगिक-व्यावसायिक भूखण्ड़ों के लिये मेगा ई-नीलामी की जा रही है। जिसमें 31 औद्योगिक भूखंड, 5 व्यवसायिक भूखण्ड 27 दुकानों के भूखण्ड रखे गये हैं। इसमें धरोहर राशि जमा कराने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है तथा नीलामी तिथि 18 जनवरी से 22 जनवरी है। ई-नीलामी में रीको प्रबन्धन द्वारा उद्योगों में निवेश के प्रति आकर्षित करने के लिये सार्थक प्रयास एवं नवाचार किये जा रहे है।

वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक एस.के.नानावटी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई रेटिंग आईपीआरएस-2.0 में कुल 449 औद्योगिक क्षेत्रों को मनोनीत किया गया था जिसमें से रीको के 30 मनोनीत औद्योगिक क्षेत्रों में से 25 को लीडर केटेगरी में चुना गया एवं 5 को चैलेंजर केटेगरी में चुना गया है। जिसमें उदयपुर के कलड़वास (विस्तार) एवं मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र को लीडर केटेगरी मे चुना गया है। रीको द्वारा जिले में 10 औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये गये है जिनमें 1441 औद्योगिक इकाईयाँ स्थापित हैं। 

मेवाड़, मेवाड़ (विस्तार), सुखेर, गुड़ली, आईआईडी सेन्टर कलड़वास, भामाशाह कलड़वास, कलड़वास (विस्तार), फतहनगर, सनवाड़ व प्रतापनगर में करीब 1212 एकड़ भूमि पर ये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये गये हैं। रीको द्वारा इन क्षेत्रों में भूखण्डों के आवंटन पूर्ण पारदर्शिता के साथ ई-ऑक्शन के माध्यम से किया जा रहा है।

उदयपुर की मावली तहसील के आमली में 129 एकड़ में एक नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में 250 वर्ग मीटर से 1500 वर्ग मीटर तक के 244 औद्योगिक भूखण्ड नियोजित किये गये है एवं शीघ्र ही विकास कार्य शुरू कर आवंटन किया जायेगा।

राज्य सरकार की उपखण्ड स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की नीति का योजनाबद्ध कार्यान्वयन जारी है। जिसके तहत जिले में खेरवाड़ा के खेरादीफला, गोगुन्दा के नान्देशमा, झाड़ोल के पालियाखेड़ा, ऋषभदेव के रायणा, कोटड़ा के मेरपुर और वल्लभनगर तहसील हेडक्वार्टर पर औद्योगिक क्षेत्र के लिये भूमि चिह्नित कर ली गई है। राज्य सरकार की नीति और योजनाबद्ध विकास से उदयपुर जिले में औद्योगिक विकास का एक नया युग शुरू हो रहा है, जिससे उद्यम एवं रोजगार के अवसरों के नये द्वार खुलेंगे। 

समिट में राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जायेगी। समिट में जनप्रतिनिधि, अधिकारी या उद्यमी सहित अन्य लोग ऑनलाइन भी जुड़ सकेंगे। उद्यम, उद्योग, कृषि, मेडिकल, टूरिज्म, होटल, रिसोर्ट, शिक्षण संस्थान, कॉमर्शियल संस्थान, खनन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, फार्मास्युटिकल प्रोजेक्ट आदि स्थापित करने के इच्छुक भावी निवेशकों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal