मेवाड़ महोत्सव 2024-राजस्थानी संस्कृति से सराबोर हुए विदेशी मेहमान


मेवाड़ महोत्सव 2024-राजस्थानी संस्कृति से सराबोर हुए विदेशी मेहमान

दूसरे दिन विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता
 
 
mewar mahottsav 2024

उदयपुर 13 अप्रैल 2024। झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के साझे में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन गणगौर घाट पर सांस्कृतिक संध्या व विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

mewar mahotsav

विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता में पर्यटकों ने भाग लिया और रंग बिरंगी आकर्षक वेशभूषा में उपस्थित होकर आयोजन में मौजूद दर्शकों को रोमांचित किया। 

विदेशियों की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता के परिणाम

तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को गणगौर घाट पर आयोजित विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर न्यूजीलैंड के जोनाथन स्पर्क एवं उनकी पत्नी यास्मीन क्लार्क रहे। जिम्बाब्वे के बेन काइज़ एवं उनकी माँ जेनिफर द्वितीय तथा  ग्रीस की मिस सोना तृतीय स्थान पर रहे। सैन फ्रैंसिस्को के पाको और उनकी पत्नी रोजा को,नीदरलैंड के विलियम बे और उनकी पत्नी मेफिकी, इटली के सरिगो और उनकी पत्नी जैकलीन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेताओं को होटल व्यवसाय से जुड़े संस्थानों द्वारा प्रायोजित पुरस्कार प्रदान किये गए।

सांस्कृतिक संध्या के दौरान झील किनारे लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया और तालियां बटौरी। इसमें जैसलमेर के प्रसिद्ध लंगा मांगणियार एवं सहरिया समेत अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने शाम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का संचालन ऋचा पानेरी और सवी मालू ने किया।

mewar mahtosav

आयोजन में इस वर्ष अभिनव पहल के तहत विशेष योग्यजन एवं आर्थिक रूप से अशक्त विशिष्ट प्रतिभा रखने वाले बच्चों को भी मंच प्रदान किया गया तथा इसके तहत प्रस्तुति देने वाले बालक- बालिकाओं को पर्यटन व्यवसाय से जुड़े संस्थानों द्वारा प्रायोजित पुरस्कार प्रदान किये गए। इसमें मुकुल जोशी ( गायक ) को ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन की तरफ से गिफ्ट हैम्पर, तीन बालिकाओं विसना कुमारी, टेमी कुमारी, टीपू कुमारी (नृत्य) को दक्षिण राजस्थान होटल संस्थान की ओर से गिफ्ट हैम्पर, नितेश लौहार (स्केच वर्क) को यूनाइटेड होटलियर्स ऑफ उदयपुर की तरफ से गिफ्ट हैम्पर, शनि धानुक (स्केच वर्क) को होटल एसोसिएशन की तरफ से गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया गया।

अव्वल रही राजमाली समाज की गणगौर

मेवाड़ महोत्सव के दौरान घंटाघर से गणगौर घाट तक निकली विभिन्न समाज की ओर से गणगौर सवारी में प्रथम स्थान राजमाली समाज की गणगौर ने प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कार के रूप में 50 हज़ार की राशि प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पर रहे काहर भोई समाज को 25 हजार तथा तीसरे स्थान पर मारू कुमावत समाज की गणगौर को 15 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal