सांगीतीय योगाभ्यास के साथ मयूरभंज छऊ व भवाई की प्रस्तुति


सांगीतीय योगाभ्यास के साथ मयूरभंज छऊ व भवाई की प्रस्तुति

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लेकसिटी में घर-घर हुआ योग

 
yoga day

आमजन ने लिया योगमय एवं स्वस्थ सिटी बनाने का संकल्प

उदयपुर, 21 जून 2021। आयुर्वेद विभाग अजमेर राजस्थान एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार में सप्तम अंतरराष्ट्रीय जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से हुआ। इस अवसर पर लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से योगाभ्यास किया एवं योगमय एवं स्वस्थ सिटी बनाने का संकल्प लिया।

वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुकेश कटारा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले के चिकित्सक, कंपाउंडर, नर्सिंग स्टाफ एवं उनके परिवार के साथ एक हजार से अधिक योग प्रेमियों, सामाजिक संस्थाओं, नेहरू युवा केंद्र, पतंजलि योग समिति, एनसीसी, स्काउट गाइड आदि संगठन एवं आमजन ने घर के गार्डन में, छत पर, हवादार कमरे में पूर्ण सोशल डिस्टेनसिंग की पालना करते हुए योग प्रोटोकॉल के साथ योगाभ्यास किया।

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि योग शिक्षक अशोक जैन एवं शारदा जालोरा ने प्रातः 7 से 8 बजे तक मिनट टू मिनट योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करवाया। एमएलएसयू की पीएचडी स्कोलर शुभा सुराणा ने भी सहयोग दिया। यू ट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर आयोजित योगा कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के साथ अन्य राज्यों के लोगों ने भी स्वास्थ्य लाभ लिया।

योगी दंपति योगाचार्या मनिता शर्मा एवं योगाचार्य जिग्नेश शर्मा ने महिला मंडल में रह रहे निराक्षित बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक योग प्रोटोकॉल का योगाभ्यास व मंत्रोचार के साथ ध्यान करवाया तथा बच्चों को प्रतिदिन योग व योग करने के लाभ के साथ-साथ भारतीय हिन्दू संस्कृति एवं जीवन शैली को जीवन में अपनाने की शपथ दिलाई। महिला मंडल की वार्डन इंदू रावल, निर्मला जैन, मनिषा, पूजा वैरागी आदि ने योग के बारे में सकारात्मक विचार व्यक्त किये।

शिल्पग्राम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार तथा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के तत्वावधान में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत सोमवार को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ का आयोजन उदयपुर के शिल्पग्राम समेत देश के विभिन्न प्रांतों व हिस्सों में किया गया। इस अवसर पर जयपुर की योग नृत्यांगना अनामिका कोठारी द्वारा संगीत के साथ योग मुद्राओं का प्रदर्शन तथा ऑडीसी व मयूर भंज छऊ में योग मुद्राएँ देखने को मिली।

केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ में योगा एन इंडियन हैरिटेज से एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों व शहरों में ऐतिहासिक व 

सांस्कृतिक धरोहरों व स्मारकों पर योग के विशेष कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। इस अभियान में उदयपुर के शिल्पग्राम तथा चित्तौड़गढ़ दुर्ग के यो अभ्यास व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लाइव दिखाया गया।

उदयपुर के शिल्पग्राम में सांसद अर्जुन लाल मीणा ने दीप प्रज्जवलित करके समारोह का उद्घाटन किया। इसके पश्चात मीरा उपाध्याय के सानिध्य में सांसद मीणा तथा केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न योग आसन किये गये। इसके बाद जयपुर की अनामिका मनीष कोठारी द्वारा संगीतमय योग प्रस्तुति दी गई जिसमें उन्होंने अपने साथी के सथ विभिन्न मुद्राओं का मोहक प्रदर्शन किया। अनामिका की हैरतअंगेज योग मुद्राओं से उपस्थित दर्शक एकटक हो कर दैहिक भंगिमाओं को निहार रहे थे।

इसके उपरान्त उदयपुर की ऑउीसी नृत्यांगना शैली श्रीवास्तव ने ऑडीसी व मयूरभंज छऊ में अपनी मुद्राओं का मोहक प्रदर्शन किया। शैली में हाथ में ढाल और तलवार से विभिन्न मुद्राएं बना कर दर्शकों को अचम्भित किया। कार्यक्रम के अंत में उदयपुर के ही पुरूषोत्तम राव व उनके दल की नृत्यांगनाओं द्वारा ‘घूमर’ नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

जगह-जगह योगाभ्यास

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर सांसद सी.पी.जोशी ने योगाभ्यासियों की सीमित उपस्थिति मे योगाभ्यास किया। इस अवसर पर भागीरथ बयावत व उनके साथियों के ‘क्लासिकल एनसेम्बल‘ में बांसुरी, तबला और सारंगी की युगलबंदी को दर्शकों द्वारा सराहा गया। वहीं इस अवसर पर मावली के लोक कलाकार प्रेम प्रकाश व साथियों द्वारा भवाई नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी गई। ऐतिहासिक कुंभलगढ़ तथा डीग पैलेस भरतपुर में योग किया गया व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। संस्कृति मंत्रालय तथा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा गुजरात के द्वारका तीर्थ स्थित रूक्मणी मंदिर तथा गोवा के अगोडा फोर्ट पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जहां गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा योगाभ्यास किया गया।

लायन्स क्लब बीईंग मानव ने योग दिवस पर किया योग

लायन्स क्लब बीईंग मानव, अमीषा योगा रिट्रीट, सहस्त्र बाहु नारी शक्ति के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगा दिवस मनाया गया।
योग गुरू डाक्टर अमीषा चौधरी ने बताया कि मास्क और दूरी का योग ही हमें कोरोना से दूर रख्ेागा। योग भगाए रोग इन तीन शब्दों का महत्व इस कोरोना काल ने सबको बता दिया है कि जीवन में योग का काफी महत्व है। इस अवसर पर उन्होंने योग व प्राणायाम करवाया।

नन्हीं बालिकायें भी योग करने में पीछें नहीं रहीं

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हर वर्ग,हर उम्र के महिला,पुरूष, युवक-युवतियां योग करने में आगे रही। खास बात यह रही कि आज नन्हीं-नन्हीं दिव्या सेठ, रूचिता सेठ जैसी बालिकायें ने भी इस दिवस पर योग करने में पीछे नहीं रही। यह जानकारी रेखा भाणावत ने दी।

उत्तम स्वास्थ्य हेतु योग विषयक प्रायोगिक वेबीनार  संपन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा उत्तम स्वास्थ्य हेतु योग विषय पर प्रायोगिक वेबीनार का आयोजन किया गया। योग को उत्तम स्वास्थ्य की कुंजी बताते हुए शहर के योग प्रशिक्षक डॉ सिद्धार्थ बंसल एवम डॉ श्वेता अग्रवाल ने विद्यार्थियों को नियमित योग करने की सलाह दी व सामान्य जीवन हेतु विभिन्न आसन जैसे वृक्षासन ,त्रिकोणासन, पश्चिमोत्तानासन ,मंडूक आसन, वज्रासन ,गोमुखासन ,नौकासन, भुजंगासन ,सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम व ध्यान का विस्तृत वर्णन सहित प्रायोगिक अभ्यास करवाया |प्रायोगिक वेबीनार को छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक स्वयं की भागीदारी से जीवंत बनाया| वेबीनार आयोजन का उद्देश्य बताते हुए डॉ विशाखा बंसल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उद्भव को समझाया। 

डॉक्टर मीनू श्रीवास्तव अधिष्ठाता ने विद्यार्थियों को उत्तम स्वास्थ्य हेतु योग करने की सलाह देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रायोगिक सत्रों का आयोजन  महाविद्यालय स्तर पर किया जाता रहेगा. अंत में डॉ विशाखा बंसल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

टी-टेन्ट्रम द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

उदयपुर स्थित टी-टेन्ट्रम प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2021 के अवसर पर टी-टेन्ट्रम एवं कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, गोगुन्दा के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार में आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, योग एवं हर्बल उत्पादों के क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की भागीदारी रही। वेबीनार का आयोजन कम्पनी के मुख्यालय 21-ए दैत्य मगरी, उदयपुर में किया गया। इस अवसर पर कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक डाॅ. दिनेश खत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण भारत सरकार द्वारा जारी थीम‘बी विद योग, बी एट होम’ (योग के साथ रहे, घर पर रहे)  का अनुसरण करते हुए ऑन लाइन माध्यम से लोगों को योग एवं इसकी महत्ता सिखायी गयी। योग दिवस के अवसर पर कम्पनी द्वारा निर्मित वैदिक काढ़ा, नीम गिलोय वेलनेस टी एवं अन्य हर्बल उत्पादों का सेवन भी करवाया गया। कम्पनी के उत्पाद लोगों में तनाव, रक्तचाप, कार्डियो बीमारियों, फेफड़ों, हड्डियो, त्वचा के साथ वात पित्त कफ एवं अन्य समस्याओं को दूर करके ऊर्जा और क्षमता को बढ़ाने का काम करते है।

कम्पनी की निदेशक डॉ. सरोज शर्मा ने बताया कि वेबीनार में वर्तमान परिदृश्य में व्यक्ति के सम्पूर्ण कायाकल्प में योग के साथ उत्तम आहार एवं स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वर्तमान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अत्यन्त घातक रूप में हमारे सामने आयी है जिसने हमें स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करना सिखाया है, इसलिए इस अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के साथ नीम, गिलोय, अश्वगन्धा, मुलेठी, अदरक, हल्दी, कालीमिर्च जैसे औषधीय घटकों के साथ शरीर की प्रतिरक्षा को बढ़ाने का एक सार्थक प्रयास कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। 
 

कम्पनी ने सात दिवसीय योग शिविर को भी प्रायोजित किया है, जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आॅनलाईन योगा विडियो प्रतियोगिता भी रखी गई थी। समस्त विजेता प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। साथ ही कम्पनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के क्रम में निरन्तर इस तरह के आयोजन करती आ रही है, साथ ही कम्पनी अपने लाभ का 2 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन एवं असहाय बालक-बालिकाओं पर खर्च करेगी।  

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कम्पनी सभी व्यक्तियों को योग एवं स्वास्थ्यवर्धक खान-पान द्वारा उत्तम स्वास्थ्य का लाभ प्रदान करने हेतु निवेदन करती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal