सिंधी नव वर्ष चेटीचंड धूमधाम से मनाया गया


सिंधी नव वर्ष चेटीचंड धूमधाम से मनाया गया  

भव्य जुलूस सिंधी समाज के लोगों द्वारा निकाला गया

 
chetichand udaipur

उदयपुर 10 अप्रैल 2024 । चैत्र शुक्ल द्वितीया से सिंधी नववर्ष का आरंभ होता है। इसे चेटीचंड के नाम से जाना जाता है। चैत्र मास को सिंधी में चेट कहा जाता है और चांद को चण्डु। इसलिए चेटीचंड का अर्थ हुआ चैत्र का चांद। इस बार यह पर्व 10 अप्रैल, बुधवार को मनाया गया।

chetichand

सभी त्योहारों की तरह इस पर्व के पीछे भी पौराणिक कथाएं हैं। चेटीचंड को अवतारी युगपुरुष भगवान झूलेलाल के जन्म दिवस के रूप में जाना जाता है।उनका जन्म सद्भावना और भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत के अन्य प्रांतों में आकर बस गए हिंदुओं में झूलेलाल को पूजने का प्रचलन ज्यादा है।भगवान झूलेलालजी को जल और ज्योति का अवतार माना गया है। 

chetichand

इस उपलक्ष पर बुधवार को शहर के प्रमुख चौराहे से होकर एक भव्य जुलूस सिंधी समाज के लोगों द्वारा निकाला गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस भव्य जुलूस में कई झांकियां भी निकल गई लेकिन इस जुलूस में 100 मीटर लंबा तिरंगा वाराणसी से मंगाई गई भगवान राम की मूर्ति इस जुलूस का मुख्य आकर्षण रहे।

chetichand

इस अवसर पर शहर के सभी मुख्य बाजारों को और जगह-जगह पर रास्तों को फूलों से सजाया गया था साथ जुलूस के रास्ते में भी जगह-जगह पर लोगों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों के लिए शरबत और अन्य इंतेजामत किए गए थे।

chetichand


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal