उदयपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड़ ने उदयपुर के संस्थापक महाराणा उदय सिंह जी की जन्मजयंती पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा - मेवाड़, बजरंग सेना मेवाड़, धर्मोत्सव समिति, जग्गनाथ धाम रथ यात्रा समिति, उदयपुर गाईड यूनियन आदि संगठनों ने उदियापोल स्थित महाराणा उदय सिंह जी की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया और माल्यार्पण कर नमन किया ।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड़ के प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया की समाज संगठनों ने इस अवसर पर लड्डू वितरण कर मेवाड़ वासियों का मुँह मीठा किया ।
बजरंग सेना के संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पवाँर ने बताया निरंतर संघर्षों के कारण चित्तौड़गढ़ को सुरक्षित रखना बड़ा मुश्किल होता जा रहा था तब मेवाड़ के 53वें एकलिंग दीवान महाराणा उदय सिंह जी ने बुद्धिमता का परिचय देते हुए पीछोला तालाब के किनारे मेवाड़ की नई राजधानी की ई.स. 1553 में स्थापना कर मेवाड़ को सुरक्षित स्थान मुहैया कराया । महाराणा उदय सिंह जी मेवाड़ के दूरदर्शी और सुयोग्य उत्तराधिकारी थे जिसकी परिणीति के रूप में आज उदयपुर विश्व के सुंदरतम शहर के रूप में हमारे सामने मौजूद है। किन्तु आज प्रशासन उदयपुर के संस्थापक को भी याद नहीं कर रहा और उदियापोल स्थित उद्यान की दुर्दशा हो रही है ।
महासभा के महामंत्री हेमेंद्र सिंह दवाना ने बताया की महासभा ने सादगी पूर्ण महाराणा उदय सिंह जी (द्वितीय) की 498वीं जन्मजयंती मनाई । जहाँ कुछ माह पूर्व महाराणा प्रताप जयन्ती के समय ब्लड बैंक में रक्त की कमी महसूस की जा रही थी ऐसे समय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा - मेवाड़ ने ब्लड डोनेशन करके ब्लड बैंक में रक्त की कमी की पूर्ति करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम में भानुप्रताप सिंह थाणा, रणजीत सिंह शक्तावत, भूपेंद्र सिंह शक्तावत, गोविंद सिंह भीम का खेड़ा, कमलेन्द्र सिंह पवाँर, वीणा राजगुरु, बसन्ती वैष्णव, निर्मला जी शर्मा, सुनील कालरा, नाथूलाल जी सेन, जितेंद्र जैन, गोविंद सिंह चौहान, हेमेंद्र कुमावत, शिव सिंह सौलंकी, भूपेंद्र सिंह भाटी, मनोज उपाध्ययय, गिरीश शर्मा, पूर्णा शंकर नागदा, मुकेश शर्मा बलीचा, ऋषभ सिंह गहलोत, हेमेंद्र सिंह साँखला, किशोर सिंह शेखावत आदि थे कार्यक्रम में मेवाड़ वासियों ने प्रभु एकलिंगनाथ के जयकारे किये और श्री चंद्रशेखर स्त्रोतम का पाठ किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal