नगर निगम में हुआ ध्वजारोहण
नगर निगम उदयपुर में 75 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ध्वजारोहण महापौर गोविंद सिंह टांक द्वारा किया गया। नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर टाक ने उपस्थित निगम पार्षद, अधिकारी, कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है इसी दिन हमें अपने मौलिक अधिकार प्राप्त हुए थे इसी अधिकारों के चलते हम इस लोकतंत्र में अपने जीवन को समर्पित कर रहे हैं।
हम इन अधिकारों की रक्षा हेतु अपने कार्य हेतु सजग रहना पड़ेगा। हमको जो कार्य दिया गया है उसका उचित तरीके से निर्वहन करें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते। यदि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छी तरीके से करेंगे तो यह देश विश्व में सबसे अग्रणी देश बन जाएगा।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के पूर्व महापौर, उपमहापौर, नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश, उपायुक्त सुधांशु सिंह, विभिन्न समिति अध्यक्ष, निगम अधिकारी, कर्मचारी एवं पार्षद गण सभी ने शहीद स्मारक पर पहुंच शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ने किया ध्वजारोहण
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस आबकारी भवन उदयपुर राजस्थान में उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ओ.पी. बुनकर ने आबकारी भवन मुख्यालय परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया।
आबकारी निरोधक दल द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर एवं सलामी दी गई। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त बुनकर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त लीगल देवेन्द्र दशोरा, वित्तिय सलाहकार मंजूबाला जैन, मुख्य लेखाधिकारी जीएल जाट, जिला आबकारी अधिकारी मुख्यालाय राणाप्रताप सिंह, अतिरिक्त निदेशक आईटी श्वेता डामोर, उपायुक्त आबकारी निरोधक दल महावीर कुमार राठौड़ सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर में 75वें गणतंत्र दिवस पर नारी शक्ति की प्रतीक तेराताल ग्रुप की महिला लोक कलाकार रवीना कामड़ द्वारा बागोर की हवेली में झण्डारोहण किया गया। इस अवसर पर मांगणियार दल द्वारा ‘मेजर लड़ा शैतान सिंह...’ एवं ‘धरती धोरां री...’ आदि प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर केन्द्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
75वें गणतन्त्र दिवस पर यूसीसीआई में अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने किया ध्वजारोहण
राष्ट्र का 75वां गणतन्त्र दिवस समारोह उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मानद महासचिव श्री मनीष गलुण्डिया ने बताया कि यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने यूसीसीआई के पर्यावरण पार्क में ध्वजारोहण किया। श्री संजय सिंघल ने अपने सम्बोधन में यूसीसीआई की वर्तमान गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ उपाध्यक्षा डाॅ. अंशु कोठारी ने बताया कि ”आओ फैक्ट्री देखें“ श्रंृखला के अन्तर्गत जिन सदस्यों की फैक्ट्री को विजिट किया गया जिनमें जीजी वाल्व, पायरोटेक वर्कस्पेस साॅल्यूशंस, ईराज इवोल्यूशन डिजाईन कम्पनी, श्री बनारसी मार्बल स्टोन, सिक्योर मीटर्स, अरावली मिनरल्स एण्ड केमिकल इण्डस्ट्री, पुष्पा आर्टीफैक्ट्स, लिपि डाटा सिस्टम्स, मैक्सन लैबोरेट्रीज के ओनर्स एवं प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।
गणतन्त्र दिवस समारोह में यूसीसीआई के पदाधिकारियों, पूर्वाध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं सदस्य उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक यूसीसीआई के सदस्य उद्यमियों ने इस समारोह में अपनी भागीदारी निभाई।
हिरणमगरी व्यापार संघ, सेक्टर 4-5 ने धूमधाम मनाया गणतंत्र दिवस
उदयपुर । हिरणमगरी व्यापार संघ द्वारा 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । ध्वजारोहण व्यापार संघ अध्यक्ष महेश भावसार एवं स्वागत उद्बोधन महामंत्री धर्मेंद्र जारौली द्वारा किया गया एवं सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन व्यापार संघ के पदाधिकारी सी.पी.भोपावत, हरीश नावड़िया राजेंद्र बबलानी, राकेश झंवर, संजय जैन आदि द्वारा किया गया एवं धन्यवाद महामंत्री संजीव जैन द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में गगन श्रीवास्तव, खुबीलाल पालीवाल, ख्याली लाल कोठारी, नरेश पंवार रवि अग्रवाल आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम के पश्चात मिठाई वितरण कर बधाइयां प्रेषित की गई । जानकारी संगठन मंत्री विप्लव कुमार जैन ने दी ।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुरों की मंडली के साधकों ने दो सामूहिक वृंद गानों की प्रस्तुति देकर देश प्रेम का जज्बा कायम किया समाज को भेंट किया देश प्रेम जाहिर किया।
इस अवसर पर सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि वरिष्ठ गायक वरिष्ठ संगीतज्ञ श्री मनमोहन भटनागर ने दो समूह गीतों का मार्गदर्शन दिया और वहां उपस्थित साधकों ने बेहतरीन प्रस्तुति से एक अच्छी प्रस्तुति दी इस अवसर मनमोहन भटनागर, डॉ अनीता सिंघी, भगवत सिंह हाडा, नारायण सालवी, हिम्मत सिंह सिसोदिया, नरेंद्र हिमावत सीताराम जियाजी आदि उपस्तिथ थे ।
विद्या भवन रुरल इंस्टीट्यूट महाविद्यालय के प्रांगण में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडारोहण विद्या भवन सोसायटी के नव नियुक्त अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र कुमार तायलिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि मुझे विद्या भवन के अध्यक्ष पद हेतु चुना गया इसके के लिये सभी को धन्यवाद देते हुए विश्वास दिलाया कि वे विद्या भवन के विकास के लिये भरपुर प्रयास करेंगे।
साथ ही उन्होंने 26 जनवरी का महत्व बताते हुए कहा कि अनेक कठिनाईयों के बाद जो सफलता हमें मिली है उसको बनाये रखने के लिये हमें जीवन में 3 बाते जीवन में उतारना जरुरी है गरीबी समाप्त करना, रोजगार उपलब्क राना व शिक्षा देना। यह सभी धैर्य, त्याग व सर्मपण से ही संभव है।
स्वागत भाषण संस्था के निदेशक डाॅ. टी. पी शर्मा ने किया। विद्या भवन सोसायटी के मुख्य संचालक डाॅ. अनुराग प्रियदर्शिनी द्वारा गणतंत्र दिवस का उद्बोधन देते हुए कहा कि देश के नागरिकों में शिक्षा की भावनाओं को जाग्रत करने के साथ शिक्षित होना भी आवश्यक है। इस कडी में विद्या भवन के सभी संस्थाओं के होनहार विद्यार्थियों को पुरुस्कार एवं मेडल के साथ सम्मानित किया गया।
विद्या भवन रुरल इंस्टीट्यूट में 37 विद्यार्थियों का विश्ववविद्यालय स्तर पर स्पोर्टस में चयन हुआ। इस अवसर पर डाॅ. अनिल कोठारी, डाॅ. महिप भट्नागर, डाॅ. अरुण चतुर्वेदी एव अन्य कार्यकारणी के सदस्य भी सम्मिलित थे। धन्यवाद पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनिल मेहता द्वारा दिया गया।
एमपीयूएटी में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित खेल मैदान पर देश का 75 वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने ध्वजारोहण किया एवं एन.सी.सी., एन.एस.एस कैडेट स्काउड गाइड परेड की सलामी ली। इस मौके पर प्रगतिशील किसानों के अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शैक्षिक, तकनीकी, कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही अभियांत्रिकी, कृषि और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधीन सात जिलों के डीन-डायरेक्टर व कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारियों ने भाग लिया।
डाॅ. कर्नाटक ने बताया कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न अनुसंधान परियोजनाओं द्वारा वर्ष 2023 में 76 तकनीकों का विकास कर किसानों के उपयोग के लिए सिफारिश की गई है। एमपीयूएटी को विगत एक वर्ष में 13 टेक्नोलॉजी और मशीन हेतु प्राप्त करने पर पेटेंट गौरवान्वित करने का अवसर है। इसके अलावा बीजोत्पादन, मत्स्य, मुर्गीपालन, मशरूम उत्पादन, तकनीक हस्तांतरण में भी विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय कार्य किए। यही नहीं प्रकृतिक खेती में भी विश्वविद्यालय ने कदम रखा है और अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है।
प्रगतिशील किसानों सहित कृषि वैज्ञानिकों व छात्र- छत्राओं का सम्मान
कार्यक्रम के आयोजक छात्र कल्याण अधिकारी डाॅ. मनोज महला ने बताया विगत वर्ष में उल्लेखनीय कार्यों के लिए विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों व शैक्षणेत्तर कर्मचारियों को कुलपति ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले प्रगतिशील किसान - हीरालाल चरपोटा, रतन लाल खांट (बांसवाड़ा), अम्बालाल जाट, रामेश्वर लाल जाट, परमेश्वर लाल व कालूलाल माली (सभी भीलवाड़ा), राम सिंह मीणा, जगदीश लाल धाकड़ (चित्तौड़गढ़), हितेश पटेल, अमृत लाल परमार (डूंगरपुर), केसूलाल मीणा, भैरुलाल मीणा (प्रतापगढ़), छोगालाल सालवी, महेन्द्र प्रताप सिंह पंवार (राजसमंद) और शंकर लाल जणवा, भैरुलाल जाट (उदयपुर)
उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित - डॉ. पी. के. सिहं, डॉ. रतन लाल सौलंकी (चित्तौड़गढ़), डॉ पी. सी. चपलोत, हनुमान सिंह सौलंकी, कौशल सिंह, तुलसीराम डांगी, रमेश कुमावत।
इनके अलावा केवीके भीलवाड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक व हैड डा. सी. एम. यादव व टीम एआरएसएस वल्लभनगर के डॉ के. के. यादव व उनकी पूरी टीम, प्राकृतिक खेती के लिए भीलवाड़ा के डाॅ. एल. एल. पंवार व टीम डाॅ. एन. एल. पंवार व टीम को सम्मानित किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में अध्ययनरत 15 छात्र-छत्राओं का भी सम्मान किया गया।
जनसंपर्क अधिकारी डॉ. लतिका व्यास ने बताया कि परेड का नेतृत्व अंडर ऑफिसर हर्षवेन्द्र सिंह राणावत ने किया। आरंभ में कुलपति डा. कर्नाटक व अतिथियों ने फूलों की खेती ( फ्लोरल गाइड) पर आधारित निर्देशिका का विमोचन किया। संचालन डाॅ. विशाखा बंसल ने किया।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
देश का 75वां गणतंत्र दिवस आज सूरजपोल स्थित देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री कचरू लाल चौधरी ने देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि हम गर्व है कि आज देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। और हमारे देश का इतिहास त्याग, तपस्या, बलिदान और संघर्ष का इतिहास है। और देश के स्वर्णिम इतिहास में कांग्रेस का योगदान महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, वरिष्ठ नेता दिनेश पानेरी, रतन लाल पूर्बिया, मदन बाबरवाल, पन्ना लाल मेघवाल, सुरेश कराठी, हरीश धाभाई, पूर्व प्रधान रेशमा मीणा उपस्थित थे।
75 वें गणतंत्र दिवस समारोह एवं भारत माता पूजन कार्यक्रम प्रान्त कार्यालय बलराम भवन,सवीना उदयपुर में प्रातः 8 बजे आयोजित किया गया। झंडारोहण कार्यक्रम में श्रीमती शारदा, संभाग महिला प्रमुख, माणक जैविक प्रमुख, छगन जाट, जिला अध्यक्ष भारत कुमावत, जिला मंत्री दिलीप लौहार, महानगर अध्यक्ष ललित पालीवाल, रामकन्हैया इत्यादि सदस्य भारतीय किसान संघ, समाजजन, स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।झंडारोहण के उपरांत भारतीय किसान संघ के उत्सव में से एक उत्सव भारत माता पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के वक्ता श्रीमति शारदा द्वारा गणतंत्र दिवस के इतिहास, एवं भारत माता को भारत माता क्यों कहा जाता है, इसकी जानकारी दी गयी। छगन जाट ने वक्तव्य में बताया कि अखंड भारत के संकल्प को नई पीढ़ी में संप्रेषित करने हेतु परिवार की साप्ताहिक बैठक में यह विषय लेने के लिए सबको आग्रह किया। माणक ने अपने उद्बोधन में भारत की आजादी का इतिहास, क्रांतिकारियों के बलिदान, संविधान निर्माण पर प्राथेय किया।
भारत कुमावत ने बताया कि जैविक खेती, रसायन मुक्त खेती, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग उपभोग करने पर जन जागरण करने पर उद्बोधन दिया। कब कब भारत देश खंडित हुआ, भारत देश को पुनः अखंड बनाने का संकल्पित होने का आग्रह किया । मंच संचालन दिलीप लौहार, जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया। ललित पालीवाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
तुलसी निकेतन रेजिडेंशियल स्कूल में धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस
तुलसी निकेतन रेजिडेंशियल स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर 4 में गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया | मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश हिमांशु राय नागोरी ने झंडारोहण के पश्चात गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से छात्रों को अवगत कराया | कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी निकेतन समिति के संस्थापक सदस्य गणेश डागलिया द्वारा की गई। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कोठारी ने सभी का स्वागत करते हुए स्कूल एवं समिति की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र–छात्राओं द्वारा देश भक्ति के आकर्षक नृत्य एवं कार्यक्रम पेश किए गए। समिति महामंत्री अशोक डोसी द्वारा अभिभावकों को स्कूल की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए आश्वस्त किया। समारोह में उपाध्यक्ष प्रकाश बाबेल, कोषाध्यक्ष हितेन्द्र डागलिया, सह मंत्री नीरज कोठारी, निर्माण मंत्री कमल कावड़िया, नितिन कोठारी, कांता कोठारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, अध्यापकगण एवं अभिभावक उपस्थित थे | धन्यवाद स्कूल प्रिंसिपल बी एल मेनरिया द्वारा दिया गया | कार्यक्रम के पश्चात सभी को मिठाई एवं नमकीन का वितरण किया गया।
रेजीडेन्सी में सादगीपूर्ण गणतंत्र दिवस मनाया
राजकीय विशिष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेजीडेन्सी परिसर में 75वे गणतन्त्र दिवस डा. जिनेन्द्र शास्त्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थाप्रधान उर्मिला त्रिवेदी ने झण्डारोहण किया। शारीरिक शिक्षक दीपा गोस्वामी के मार्गदर्शन में व्यायाम प्रदर्शन किया और विभिन्न गतिविधियो के लिए बच्चों को पुरूस्कार प्रदान कियें गये। विद्यालय की छात्राओ ने देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम का संचालन कल्पना दोशी ने किया। यह जानकारी महेन्द्र तलेसरा ने दी।
तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा भारत भाग्य विधाता कार्यक्रम
देश 75 वें गणतंत्र दिवस पर शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार के सान्निध्य, तेरापंथ सभा , तेरापंथ युवक परिषद् के सयुँक्त तत्वावधान में शहर के महाप्रज्ञ विहार में भारत भाग्य विधाता कार्यक्रम समायोजित हुआ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनि संबोध कुमार ‘मेधांश’ ने कहा - संविधान का सम्मान ही हिंदुस्तान का स्वाभिमान है , यह वही देश है जहां रोज़ शाम को आरती और अजान साथ- साथ होते है, जहां धरती, पेड़ पोधो, नदियों और पशुओं को माँ का दर्जा दिया जाता है , हम शांति, संतोष , पवित्रता के हिमायती है , दुनिया को शून्य देने से चाँद और सूरज तक की भारत की उपलब्धियों भरी यायावरी अतुल्य है , सारी दुनिया तनाव से आज़ादी और सुकून पाने के लिए ध्यान, योग, प्राणायाम करने भारत की और रूख करती है , वैश्विक आर्थिक तंत्र का सिरमौर बनने की दहलीज़ पे खड़ा भारत अपने नागरिकों से यही वचनबद्धता चाहता है कि किसी भी पहलू से हमारे संविधान तंत्र में सेंध ना लगे यही गणतंत्र दिवस का हमारा देश से वादा हो तभी हम पुनः विश्ववंध्य भारत निर्माण कर पायेंगे
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने भारतीय गणतंत्र के इतिहास पर प्रकाश डाला तेयुप अध्यक्ष विक्रम पगारीया महिला मंडल मंत्री ज्योति कच्छारा ने विचार व्यक्त किए आभार परिषद् मंत्री भूपेश ख़मेसरा व मंच संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री विनोद कच्छारा ने किया
MMVM में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
महाराणा मेवाड़ विद्या मंविर में गणतंत्र विवस धूमधाम सेमनाया गया l बालक ने विशाल गर्जना करते हुए विशिष्ठ अतिथि का स्वागत किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन.सी.सी. हेड कर्नल धीरेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर संविधान और प्रजातंर का महत्त्व बताते हुए इस राष्टरीय पर्व की शुभकामनाएं दी।
75 वें गणतंत्र दिवस अवसर पर बच्चो ने देशभक्ति गीत, नाटक, कथक नृत्य प्रस्तुत किये l विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण राजपुरोहित ने गणतंत्र दिवस का महत्त्व बताते हुए बच्चो को बधाइयाँ दी l
एमएमपीएस में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल मनदीप सिंह गिल (मिलिट्री स्टेशन, उदयपुर) ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली।
स्कूल बैंड ने इस अवसर पर मधुर स्वर लहरियाँ बिखेरी। विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत समूह गान, ऑर्केस्ट्रा, कविता-पाठ, भाषण, नृत्य, कलात्मक योग आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी हमें कठिन परिस्थितियों में मिली है अतः हमें अपने कर्तव्य निर्वाह करने से पीछे नहीं हटना चाहिए । ऐसा करके ही हम देश की आजादी को भविष्य में भी बनाए रख पाएँगे। उन्होंने संविधान निर्माण की प्रक्रिया को बताते हुए कहा कि आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक भारत एक विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र बन जाएगा।
विद्यालय के सीईओ संजय दत्ता ने विद्यार्थियों को एक सैनिक की तरह जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा कि भारतीयों में वह क्षमता होती है जो हमें सबसे अलग बनाती है। सभी के जीवन में दो बातें कभी भी नहीं बदलती माता-पिता और राष्ट्र। हम कहीं भी चले जाए ये हमेशा हमें प्रतिबिंबित करती हैं।
इस अवसर पर विद्यालय में सत्र 2022-23 में अकादमिक उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले 24 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि कर्नल मनदीप सिंह गिल द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य मयंक त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया।
छात्रा प्रमुख कृति विकास ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
वंदे मातरम् गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
सेन्ट एन्थोनिज में गणतंत्र दिवस मनाया
स्थानीय सेन्ट एन्थोनिज सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 26 जनवरी को 75 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया । मिडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूज़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न देश-भक्ति नृत्य, कविता व विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस मौके पर प्राचार्य विलियम डिसूज़ा द्वारा छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के बारे में विभिन्न जानकारी दी गई । यह जानकारी मिडिया प्रभारी विकास साहू ने दी ।
दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) उदयपुर लोकल सेंटर
दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के उदयपुर लोकल सेंटर द्वारा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इंजी सी.पी. जैन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । उन्होंने देश की उन्नति में अभियंताओं के योगदान की सराहना की व इसी तरह आगे भी अपना योगदान बनाये रखने का आग्रह किया।
समारोह में संस्थान में गणमान्य अभियंताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मानद सचिव इंजी. पुरुषोत्तम पालीवाल ने यह आव्हान किया कि हमें अधिकारों के साथ हमारे कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए ताकि हमारा देश और तरक्की करें। समारोह के अंत में इंजी. पुरुषोत्तम पालीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal