900 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया


900 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया

वल्लभनगर थाना पुलिस की कार्रवाई

 
arrest with ganja

उदयपुर 7 जून 2024। जिले की वल्लभनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आसिफ खान नामक आरोपी के कब्जे से 900 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर गिरफ्तार किया है। पिछले 2 महीनों में पुलिस की यह लगातार तीसरी बडी कार्यवाही हैं।

थानाधिकारी द्वारा की जा रही सर्कल गश्त के दौरान पुरिया खेडी रोड पर नई आबादी के पास एक जवान उम्र का लडका हाथ में एक आसमानी, सफेद, नारंगी रंग का प्लास्टिक का थैला लिये खडा था जो सरकारी वाहन व जाप्ता पुलिस को  को देखकर भागने लगा, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध होने से घेरा देकर पकडा व उसका नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम आसीफ खान उम्र 27 साल निवासी नई बस्ती वल्लभनगर होना बताया।

आरोपी आसीफ खान के कब्जे से जप्त की गई प्लास्टिक के थैले की तलाशी ली गयी तो उसमें अवैध गांजा भरा हुआ मिला। जिसका वजन किया तो कुल 900 ग्राम गांजा होना पाया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान पुनाराम गुर्जर पु. नि. थानाधिकारी थाना भीण्डर के हवाले किया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub