फतहनगर में ज़मीनी विवाद के चलते सगे भाई पर किया हमला


फतहनगर में ज़मीनी विवाद के चलते सगे भाई पर किया हमला 

पीड़ित भाई ने एसपी योगेश गोयल से लगाई गुहार 

 
fatehnagar

उदयपुर 11 जनवरी 2025। ज़िले के फतह नगर क्षेत्र से एक सगे भाई द्वारा अपने ही बड़े भाई के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।

इस मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति और उसको पत्नी ने शुक्रवार को उदयपुर रेंज के आईजी और उदयपुर एसपी योगेश गोयल से मुलाक़ात की और अपनी व्यथा सुनाते हुए कार्यवाही की मांग की।

पीड़ित संजय कॉलोनी कच्ची बस्ती फतह नगर निवासी राम लाल रेगर ने बताया को वह पेशे से एक ड्राइवर है और टैक्सी चलता है, उसका उसके छोटे भाई रमेश उसकी पत्नी के साथ लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। इस मामले को लेकर उसने फतह नगर थाने में पूर्व में भी रिपोर्ट दी थीं। शुक्रवार सुबह जब राम लाल फतहनगर बस स्टैंड पर खड़ा तभी रमेश, उसकी पत्नी और उसकी एक अन्य महिला वहां आए और उसके साथ मारपीट कर दी, और उसका मोबाईल छीन लिया, कार की चाबी और कार में रखी कार की 60 हजार रूपए (कार की किश्त) नकद राशि भी निकाल कर मौके से फरार हो गए। 

इस घटना के दौरान राम लाल को चोट आई। वह अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर उदयपुर कलेक्टरी पहुंचा जहां उसने आईजी से मिलकर पूरी घटना बताई और आरोपी भाई रमेश उसकी पत्नी और एक अन्य साथी महिला की शियाकत की। उसने कहा की पूरी घटना वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई।उन्होंने इस मामले में एसपी उदयपुर से भी मुलाक़ात की और ज्ञापन देकर मामले में कार्यवाही की मांग की।

पीड़ित राम लाल ने संजय नाम के व्यक्ति, भाई रमेश की पत्नी काली देवी और उसकी एक साथी महिला कांता देवी पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की एसपी साहब से मुलाक़ात के बाद उन्होंने सम्बंधित थाने में मामले की निष्पक्ष जांश करने और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

राम लाल ने बताया की पूर्व में भी रमेश को इस मामले में पाबंद किया गया है।  लेकिन फिर भी कोई परिवर्तन नही आया। राम लाल ने कहा की विवाद जमीन से जुडा है, पूर्व में एक जमीन का टुकड़ा उसने कांता सेवी नामक महिला को दी थीं और शेष जमीन जो उसकी माता पिता की है वो रह गई थीं। 

उसने बताया की उसके भाई रमेश संजय एवं कांता ने पूर्व भी उसे एक झूठे मामले में फंसा दिया जिसकी वजह से उन्हें 10 साल जेल में रहना पड़ा। और इस बीच आरोपियों ने उसे मृत बताकर उसके हिस्से की जमीन को भी रमेश के नाम पर करवा लिया। इस पुरे मामले को लेकर अब पीड़ित राम लाल और उसकी पत्नी पुलिस अधिकारीयों से इंसाफ की मांग की हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub