Salumber में पिता पुत्र पर तलवार से हमला, पुत्र की मौत


Salumber में पिता पुत्र पर तलवार से हमला, पुत्र की मौत

गंभीर रूप से घायल पिता का इलाज जारी 

 
Salumber murder case

सलुंबर 26 जुलाई 2024। उदयपुर संभाग के सलूंबर जिले में एक बदमाश ने सिगरेट के बहाने किराना की दुकान में घुसकर पिता पुत्र पर तलवार से वार कर दिए। इस घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता की हालत गंभीर है। 

वारदात की सूचना पर मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने घायल बुजुर्ग को तुरंत उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज जारी है, वहीं मृतक के शव को अदवास को पीएचसी में रखवाया है। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात एक बदमाश तलवार लेकर अदवास स्थित शंकर मेघवाल की किराना की दुकान में घुसा और सिरगेट मांगने लगा। दुकानदार कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसने तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच बचाव में आये पिता डाल चंद के भी हाथ और पैर कट गए जिनका एमबी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। 

घटना की सूचना पर एमबी हॉस्पिटल के बाहर सैंकड़ो समाज जन इकट्ठा हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। बताया जा रहा है मृतक शंकर मेघवाल एक सरकारी शिक्षक था।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal