उदयपुर 20 दिसंबर 2023। पुलिस थाना गोगुन्दा द्वारा NDPS ACT की बड़ी कार्यवाही करते हुए Creta Car मे से 296.200 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त किया। कार्यवाही के दौरान तस्कारों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, पुलिस ने भी आरोपियों का पीछा करते समय किया हवाई फायर लेकिन आरोपी अपनी गाड़ी छोड़ कर केर अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
दरअसल गोगुन्दा थानाधिकारी शैतान सिंह अपने जाप्ते के साथ हथनियावल परशुराम चौराहे पर नाकाबन्दी कर रहे थे, तभी एक सफेद रंग की Creta Car बरवाडा इलाके से रावलिया की तरफ आती हुई नजर आई, उसे जब रूकवाने के लिए हाथ दिखाया तो चालक द्वारा कार को तेज गती से भगाने की कोशिश की जिस पर सरकारी वाहन बोलेरो से रोड को ब्लॉक किया, जिस पर Creta चालक द्वारा सरकारी वाहन Bolero को टककर मारी जिससे कार का बॉनट सरकारी वाहन बोलेरो में फंस गया क्रेटा कार को भागने की जगह नहीं मिलने पर Creta Car चालक व खलासी कार से उतर कर भागने लगे जिनको जाप्ते द्वारा पकडने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति ने पुलिस पर हथियार से फायर (fire) किया थानाधिकारी द्वारा प्रत्युत्तर मे हवाई फायर किये लेकिन अन्धेरा होने से Car चालक व खलासी अन्धेरे में ओझल हो गये जिनकी काफी तलाश करने पर नही मिले।
वाहन Creta Car को चैक करने पर 14 काले रंग के प्लास्टिक के कटटो व 02 सफेद प्लास्टिक के कटटो मे कुल 16 प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 296.200 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा (Illegal Doda Poppy) परिवहन करना पाया जाने से जब्त किया व क्रेटा कार मे अवैघ डोडा चुरा अफिम के अलावा चालक सिट के निचे चार कार की नम्बर प्लेट व खलासी सिट पर दो चालु मोबाईल व एक सिम कार्ड व एक फास्ट टेग जप्त किया जाकर अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मामला Section 8/15 NDPS ACT, Section 3/25 Arms Act, Section 307,279 IPC मे दर्ज कर अनुसंधान श्याम सिंह रतनु थानाधिकारी थाना नाई के द्वारा अनुसंधान जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal