गिट्स में 05 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन


गिट्स में 05 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय एवं टेक्विप -03 द्वारा प्रायोजित
 
गिट्स में 05 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन
फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम “ इंट्रोडक्शन ऑफ़ फाइनाइट एलिमेंट मेथड्स: इंट्रोडक्शन, प्रोग्रामिंग, एंड एप्लीकेशन” का समापन

गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय एवं टेक्वीप 03 द्वारा प्रायोजित मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में चल रही 05 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम “ इंट्रोडक्शन ऑफ़ फाइनाइट एलिमेंट मेथड्स: इंट्रोडक्शन, प्रोग्रामिंग, एंड एप्लीकेशन” का समापन हुआ ।

संस्थान के निदेशक डॉ. विकास मिश्र ने फाइनाइट एलिमेंट  मेथड्स को सिविल अवं मैकेनिकल इंजिनीयर्स दोनों के लिए सामान रूप से उपयोगी बताया ! डॉ. मिश्र ने कहा भविष्य में फाइनाइट एलिमेंट्स इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों ही क्षेत्रों में समान रूप से उपयोगी है क्योंकि बिना मटेरियल एनालिसिस के अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है चाहे वह मैट्रियल मशीन में प्रयोग हो रहा हो अथवा मानव के शरीर में प्रयोग हो रहा हो।

आई क्यू ए सई निदेशक डॉ. सुधाकर जिंदल ने वर्कशॉप के पार्टिसिपेंट्स को सम्बोधित करते हुए बताया की कोई भी इंजीनियरिंग प्रॉब्लम को फाइनाइट एलिमेंट्स का वर्चुअल मोड में समाधान किया जा सकता हे अतः सही तरह से फिजिकल सिस्टम की मॉडलिंग करे तो बेहतरीन परिणाम मिल सकते हे। फाइनाइट एलिमेंट मेथड के दवारा असल जिंदगी के डिज़ाइन जैसी समस्या का तुरंत समाधान होता है। जहां भी हमें एकदम सही सलूशन के बजाय अप्रोक्सिमेटेड सलूशन चाहिए उसके लिए फाइनाइट एलिमेंट मेथड बेहतरीन टूल है।

कार्यक्रम के सयोजक राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर ए के दिवेदी एवं गिट्स के मैकेनिकल विभाग हेड डॉ. दीपक पालीवाल के अनुसार फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालयों से 115 से अधिक लोगों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया  कार्यक्रम का संचालन मैकेनिकल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सुरभि मिश्रा ने किया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal